Thursday - 11 January 2024 - 8:17 PM

सीएम योगी की हुंकार : किसी ने नहीं चलाई हमारी जैसी सरकार

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

लखनऊ. देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. उत्तर प्रदेश में भी कोरोना की वजह से हालात काफी गंभीर रहे. योगी आदित्यनाथ की सरकार पूरी ताकत से इस बीमारी से निबटने में लगी है. हालात अभी भी बेहतर नहीं हैं और उत्तर प्रदेश को अगले कुछ ही महीनों में चुनाव से गुजरना है.

चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आश्वस्त हैं कि उनके कामकाज को देखते हुए जनता उन्हें ही फिर से चुनकर भेजेगी. राष्ट्रीय समाचार पत्रिका आउटलुक से मुखातिब योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास के लिए हमारी सरकार ने लगातार काम किया.

उन्होंने कहा कि जब कोरोना महामारी आयी तब हमारी सरकार ने एक तरफ आंशिक कर्फ्यू लगाया तो दूसरी तरफ कोरोना जाँच की रफ़्तार को भी बढ़ाया. हमने युद्धस्तर पर टीकाकरण शुरू किया. हमने टेस्ट, ट्रेस और ट्रीट के माडल को सफलता पूर्वक लागू किया. हमने बहुत तेज़ी के साथ चार करोड़ 70 लाख टेस्ट कर डाले. रात-दिन हर स्तर पर की गई मेहनत के नतीजे में कोरोना की तेज़ रफ़्तार भी बेकाबू होते-होते रह गई.

मुख्यमंत्री से जब यह पूछा गया कि कोरोना की दूसरी लहर को सरकार ने पहली लहर से किस मायने में अलग पाया तो उन्होंने कहा कि जब पहली लहर आई थी तब हमारे पास एक भी प्रयोगशाला नहीं थी. सैम्पल पुणे भेजकर जांच करानी पड़ती थी. आज हमारे पास रोजाना पौने दो लाख टेस्ट करने की ताकत है.

पहली लहर में हमें अपने मरीजों को इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल भेजना पड़ता था. आज हमारे पास 80 हज़ार आक्सीजनयुक्त आईसीयू बेड हैं.

मुख्यमंत्री ने बताया कि दूसरी लहर से निबटने के लिए हमारी सरकार ने 490 आक्सीजन संयंत्र स्थापित किये.ग्रामीण क्षेत्रों के हर केन्द्र को 20-20 आक्सीजन कंसंट्रेटर दे रहे हैं. पहली लहर के दौर में घरों को लौट रहे प्रवासी मजदूरों के लिए हमने हर गाँव में आइसोलेशन सेंटर बनाए थे. हमने ग्रामीणों को इस बात के लिए तैयार किया था कि घर लौटने वाले अपने हर रिश्तेदार को वह 15 दिन के लिए क्वारंटाइन करें.

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना काल में जिस तरह से काम किया उसकी तारीफ़ खुद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी की. कोरोना की दूसरी लहर से हम निबट पाए क्योंकि हम लगातार तैयारी करते रहे. लगातार काम करते रहे. हमने उन लोगों को गलत साबित किया जो यह कह रहे थे कि कोरोना ग्रामीण इलाकों में जंगल में आग की तरह से फैल जाएगा. राज्य में 24 करोड़ लोग हैं और हम एक साल में 17 करोड़ लोगों तक पहुंचे. 68 फीसदी गाँव कोरोना से मुक्त हैं.

मुख्यमंत्री ने इस बात से इनकार किया कि आक्सीजन की कमी की वजह से लोगों की मौतें हुईं. आक्सीजन की कमी की चेतावनी ज़रूर मिली और हमने तुरंत आक्सीजन की आपूर्ति बढ़ा दी. हमारे पास आक्सीजन बनाने वाले प्लांट नहीं थे लेकिन हमने झारखंड से आक्सीजन लेने का इंतजाम किया. केन्द्र सरकार ने मदद की. वायुसेना के विमान आक्सीजन टैंकर लेकर आये. स्पेशल ट्रेनों के ज़रिये आक्सीजन उत्तर प्रदेश में आयी.

कई अस्पतालों ने आक्सीजन होने के बावजूद कमी की बात कही तो हमने आक्सीजन का ऑडिट शुरू कराया. इसे कई प्रदेशों ने बाद में अपनाया. हम सभी जिला अस्पतालों में आक्सीजन प्लांट लगा रहे हैं. हमने दवाओं की कालाबाजारी नहीं होने दी. मरीजों को रेमडेसिविर इंजेक्शन निशुल्क उपलब्ध कराये. जो लोग दवाओं की कालाबाजारी में लिप्त मिले उनके खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की.

तीसरी लहर के लिए तैयारी

पहली और दूसरी लहर से निबटने के बाद हम तीसरी लहर से निबटने के लिए ज़रूरी कदम उठा रहे हैं. सभी मेडिकल कालेजों में बच्चो के लिए 100 बिस्तरों वाले आईसीयू और पीआईसीयू वार्ड तैयार किये जा रहे हैं. यह काम अगले 15 दिन में सभी 75 जिलों में हो जायेगा. राजधानी लखनऊ में लोकबन्धु अस्पताल मातृ एवं शिशु कोविड देखभाल केन्द्र के रूप में काम करेगा. हर जिला अस्पताल में बच्चो के लिए सभी सुविधाओं के साथ वार्ड तैयार किया जायेगा. हमने जो माडल तैयार किया है उसकी बाम्बे हाईकोर्ट ने भी तारीफ़ की है. हाईकोर्ट में महाराष्ट्र सरकार से यूपी माडल अपनाने की सलाह दी है.

सीएम योगी ने कहा कि मैं पहला मुख्यमंत्री हूँ जो मुख्यमंत्री बनने के बाद एक साल के भीतर सभी 75 जिलों में गया. मेरी यात्राओं ने मुझे स्थानीय मुद्दों को समझाने का अवसर दिया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने अपने कार्यकाल में एक बीमारू राज्य को सक्षम राज्य में बदल दिया. उन्होंने कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री बना तो कोई भी बैंक मदद को तैयार नहीं था. सभी वित्तीय संसथान हमसे दूरी बनाये हुए थे. हमने अपने काम से ऐसे हालात बनाये कि आज हमारे हर प्रोजेक्ट में बैंक साथ में खड़े हैं.

यह भी पढ़ें : सीखचों के पीछे पहुंचा मुख्तार को एम्बुलेंस मुहैया करने वाला आनंद

यह भी पढ़ें : छह दिन किया हाईकमान का इंतजार फिर पायलट ने थाम लिया स्टेयरिंग

यह भी पढ़ें : खाद्य तेलों के दामों में आयेगी ये बड़ी गिरावट, सिर्फ दो दिन में

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बिना परीक्षा पास करने का अहसान क्यों किया सरकार

सीएम योगी का कहना है कि हम एकजुट होकर लड़ेंगे. यूपी की जनता सभी राजनीतिक दलों को बखूबी जानती है. यूपी की जनता ने डबल इंजन सरकार का मतलब समझ लिया है. प्रधानमन्त्री अपने वादों पर खरे उतरे हैं. हम फिर से यूपी में सरकार बनायेंगे.

प्रियंका गांधी की यूपी में सक्रियता के मामले में उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 2014. 2017 और 2019 के अलावा उप चुनावों में खुद को देख लिया है. कांग्रेस को भी पता है कि वह कहाँ खड़ी है.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में क़ानून का शासन है. सपा-बसपा और कांग्रेस की सरकार में क्या हालात थे और आज क्या हैं यह देखकर ही समझ आ जायेगा.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com