जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ। शिक्षक दिवस 2025 के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के शिक्षकों, शिक्षा मित्रों और अनुदेशकों के लिए बड़ी घोषणा की है। लखनऊ में आयोजित सम्मान समारोह में सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के लगभग 9 लाख शिक्षक और उनके परिवार अब कैशलेस इलाज की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।
किन्हें मिलेगा फायदा?
सीएम योगी ने बताया कि यह योजना प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, शासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों, अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों, वित्त पोषित विद्यालयों और महाविद्यालयों के शिक्षकों पर लागू होगी। इसके साथ ही शिक्षा मित्र, अनुदेशक और रसोइया भी इस सुविधा से लाभान्वित होंगे। इसका मतलब है कि करीब 9 लाख परिवार अब इस योजना से कवर होंगे।
स्मार्ट क्लास और टैबलेट वितरण भी
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने शिक्षकों को टैबलेट वितरित किए और स्मार्ट क्लास का लोकार्पण भी किया। उन्होंने कहा कि यह कदम शिक्षा व्यवस्था को तकनीकी रूप से और मजबूत करेगा।
“मानदेय बढ़ाने पर भी काम कर रही सरकार”
सीएम योगी ने बताया कि राज्य सरकार ने एक हायर लेवल कमेटी बनाई है, जो शिक्षा मित्रों और अनुदेशकों के मानदेय में बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर काम कर रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही इस दिशा में ठोस कदम उठाया जाएगा।
ये भी पढ़ें-क्या देशभर में एकसाथ लागू होगा SIR? 10 सितंबर को आयोग की बड़ी बैठक
पाकिस्तान पर भी बोले सीएम योगी
इस दौरान सीएम योगी ने पड़ोसी देश पाकिस्तान का उदाहरण देते हुए कहा कि “जल्द समाप्त हो जाते हैं पाकिस्तान जैसे देश, क्योंकि उनके पास शिक्षा और विकास की ठोस व्यवस्था नहीं होती।”