Wednesday - 10 January 2024 - 6:14 AM

CM योगी ने ओवेसी को बताया सपा का एजेंट

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल विधान सभा चुनाव होना है। ऐसे में यहां पर सियासी पारा लगातार बढ़ रहा है। जहां एक ओर बीजेपी दोबारा सत्ता में वापसी का सपना देख रही है तो दूसरी ओर सपा उसे कड़ी चुनौती देती नजर आ रही है।

जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के बीच जु़बानी जंग तेज होती नजर आ रही है। अखिलेश और योगी कई मौकों पर आमने-सामने आते नजर आ रहे हैं।

बीजेपी और सपा के आलावा यहां पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन भी यूपी में चुनाव लडऩे का ऐलान कर चुकी है।

असदुद्दीन ओवैसी लगातार यूपी में सक्रिय है और लगातार यूपी सरकार को निशाना बना रहे हैं। उन्होंने कल कहा कि अगर भाजपा सरकार एनपीआर और एनसीआर कानून बनाएगी तो हम यहीं पर शाहीनबाग बना देंगे।

यह भी पढ़ें : ‘हम कांग्रेस का कचरा लेना नहीं चाहते वरना शाम तक 25 MLA आ जाएं’

यह भी पढ़ें : अब मनीष तिवारी की किताब पर मचा बवाल, BJP हुई आक्रामक

यह भी पढ़ें : बॉलीवुड के स्टारडम सिस्टम पर सलमान खान ने क्या कहा?

इस दौरान ओवैसी ने पीएम नरेंद्र मोदी से कृषि कानून रद्द किए जाने की तरह ही सीएए को भी वापस लेने की मांग की। अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने असदुद्दीन ओवैसी पर बड़ा हमला बोला है और उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि सपा के एजेंट ओवैसी माहौल बिगाड़ रहे, हम ऐसे लोगों से निपटना जानते हैं।

उन्होंने आगे कहा, मैं इस अवसर पर चचाजान और अब्बाजान के इन अनुयायियों से कहूंगा कि वो सावधान होकर सुन लें, अगर प्रदेश की भावनाओं को भड़का कर माहौल खराब करोगे, तो फिर सख्ती के साथ सरकार निपटना जानती है…

योगी ने मंगलवार को कानपुर में हो रही बीजेपी की बूथ लेवल मीटिंग में ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि ओवैसी समाजवादी पार्टी के एजेंट बनकर भावनाओं को भडक़ाने का काम कर रहे हैं। योगी ने आगे कहा कि अब्बाजान और चाचाजान वाले अगर माहौल बिगडऩे का काम करेंगे तो सरकार उनसे सख्ती से निपटना भी जानती है।

यह भी पढ़ें :  रामायण-महाभारत का जिक्र कर CJI ने ‘सरकार’ को दी ये नसीहत

यह भी पढ़ें :   किसानों को भड़काने के सवाल पर नाराज हुए सत्यपाल मलिक ने क्या कहा? 

https://twitter.com/aimim_national/status/1462470084576755715?s=20

ओवैसी ने क्या कहा था

असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री को लेकर कहा, ”हाय @narendramodi जी, क्या एक्टिंग करते हो आप! मोदी ग़लती से राजनीति में आ गए और बॉलीवुड एक्टर्स (bollywood actors) बच गए. अगर वो bollywood में होते, तो बेस्ट एक्टर (Best Actor) के सारे पुरस्कार उन्हें ही मिलते। हाय @narendramodi जी, क्या एक्टिंग करते हो आप! मोदी ग़लती से राजनीति में आ गए और bollywood actors बच गए। अगर वो bollywood में होते तो Best Actor के सारे पुरस्कार उन्हें ही मिलते।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com