जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 अगस्त 2025 को राजधानी लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर ध्वजारोहण कर 79वें स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मनाया। इस दौरान उन्होंने महात्मा गांधी और सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं।
सीएम योगी का संदेश – स्वतंत्रता सिर्फ स्वच्छंदता नहीं
मुख्यमंत्री योगी ने कहा:“आज का दिन हमें उन शहीदों के बलिदान को याद करने का अवसर देता है जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया। स्वतंत्रता स्वच्छंदता नहीं है, बल्कि यह हमें राष्ट्रीय कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने का संकल्प है। जब हर नागरिक अपने कर्तव्य का पालन करेगा, तभी प्रधानमंत्री मोदी का विकसित भारत का सपना साकार होगा।”
ऑपरेशन सिंदूर पर सीएम का बयान
योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में हुई सैन्य कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा:“हम सबने भारत की सेना के शौर्य और सामर्थ्य को देखा। इस ऑपरेशन की सबसे खास बात यह है कि इसमें इस्तेमाल किए गए अस्त्र-शस्त्र पूरी तरह स्वदेशी थे। यह आत्मनिर्भर भारत की ओर बड़ा कदम है।”
स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत पर जोर
सीएम योगी ने कहा कि किसी भी देश की ताकत उसके कारीगरों और उद्योगपतियों पर निर्भर करती है। उन्होंने यूपी में चल रही वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट योजना का उल्लेख करते हुए कहा:“स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देकर हम आत्मनिर्भर भारत की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। स्वदेशी को जीवन का हिस्सा बनाना आजादी का सच्चा संकल्प है।”
ये भी पढ़ें-राहुल गांधी का बारिश में तिरंगा सम्मान, खरगे और प्रियंका ने दी शुभकामनाएं
संविधान और सामाजिक न्याय पर बात
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज जब हम 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं, तो भारत का संविधान भी अपने अमृतकाल में प्रवेश कर चुका है। उन्होंने कहा:“डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान ने देश को एकता के सूत्र में बांधते हुए सामाजिक न्याय और बंधुता की भावना को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।”