जुबिली स्पेशल डेस्क
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को वाराणसी में कहा कि काशी के खिलाफ लगातार साजिशें रची जा रही हैं, लेकिन इसके बावजूद काशी के भौतिक विकास और सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण पूरी मजबूती के साथ किया जा रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग जानबूझकर काशी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि ज़मीनी स्तर पर विकास कार्य तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं।
काशी में चल रहे विकास कार्यों को लेकर कांग्रेस की आलोचनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कांग्रेस विकास परियोजनाओं को बदनाम करने का प्रयास कर रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि AI से तैयार किए गए वीडियो के ज़रिये दुष्प्रचार फैलाया जा रहा है, जिससे लोगों को गुमराह किया जा सके और सनातन धर्म की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
सीएम योगी ने स्पष्ट किया कि मणिकर्णिका घाट क्षेत्र में स्थित मंदिर विकास परियोजना के तहत पूरी तरह संरक्षित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि घाटों के निर्माण से पहले मंदिरों की सुरक्षा और संरक्षण को प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट ऐसे स्थल हैं, जहां लोग अपने परिजनों को अंतिम विदाई सम्मान के साथ देना चाहते हैं, ऐसे में वहां होने वाले विकास कार्यों को बदनाम करना दुर्भाग्यपूर्ण है।
मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार धार्मिक संस्कारों की निरंतरता और गरिमा बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि अंतिम संस्कार के लिए आने वाले लोगों को उचित सुविधाएं, सुरक्षा और सम्मानजनक वातावरण उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शवदाह के दौरान या बाद में राख के गंगा में जाने से जल प्रदूषण बढ़ता है, जिसे रोकने के लिए विशेष इंतज़ाम किए गए हैं। साथ ही डोम समाज की भूमिका और सम्मान का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
गंगा के जलस्तर को ध्यान में रखते हुए शवदाह प्लेटफॉर्म बनाए जा रहे हैं। इसके साथ ही प्रतीक्षालय, लकड़ी भंडारण की व्यवस्था, शौचालय, रैम्प, ड्रेनेज और वेस्ट मैनेजमेंट जैसी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं।

काशी के ऐतिहासिक महत्व पर बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि काशी अविनाशी है और हर भारतीय के लिए श्रद्धा का केंद्र रही है। उन्होंने कहा कि आज़ादी के बाद काशी को जो सम्मान और समग्र विकास मिलना चाहिए था, वह लंबे समय तक नहीं मिल पाया। पिछले 11 से 11.5 वर्षों में काशी ने अपनी आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित रखते हुए भौतिक विकास के ज़रिये नई ऊंचाइयां हासिल की हैं।
काशी के विकास पर आंकड़े साझा करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काशी के लिए 55 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं। इनमें से करीब 36 हजार करोड़ रुपये की योजनाएं पूरी हो चुकी हैं, जबकि शेष परियोजनाएं तेज़ी से प्रगति पर हैं।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 से पहले काशी में प्रतिदिन 5 हजार से 25 हजार श्रद्धालु आते थे, जबकि आज यह संख्या बढ़कर 1.25 लाख से 1.50 लाख प्रतिदिन हो गई है। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि अकेले काशी ने देश की GDP में लगभग 1.3 लाख करोड़ रुपये का योगदान दिया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
