जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. विधानसभा चुनाव की आहट सुनाई पड़ने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार द्वारा लगातार इस्तेमाल किये गए बुल्डोज़र को लेकर पहली बार अपनी टिप्पणी की है. योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उनकी सरकार ने अपराधियों और माफियाओं के अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने के लिए बुल्डोज़र का इस्तेमाल किया.
एक न्यूज़ चैनल ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री से सवाल किया कि आपने तो बसपा विधायक मुख्तार अंसारी और सपा सांसद आज़म खां के खिलाफ भी बुल्डोज़र का इस्तेमाल किया, इस पर उन्होंने कहा कि राज्य की क़ानून व्यवस्था को कायम करने के लिए ऐसा करना ज़रूरी था. उन्होंने कहा कि हम माफियाओं के साथ नहीं चलते, उनके खिलाफ कार्रवाई करते हैं. हम माफियाओं से खाली कराई गई ज़मीनों पर गरीबों के लिए घर बनाने वाले हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अब माफियाओं और अपराधियों को शरण देने वालों के लिए उत्तर प्रदेश में कोई जगह नहीं है. हम माफिया कल्चर को खत्म करने में लगे हैं ताकि नौजवानों और किसानों के लिए काम कर सकें. उन्होंने कहा कि हमने मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद, विजय मिश्रा और सुन्दर भाटी जैसे माफियाओं से 18 सौ करोड़ से ज्यादा की सम्पत्तियां सीज की हैं. अपराधियों और गैंगस्टर के खिलाफ हमने बुल्डोज़र का इस्तेमाल भी किया.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अखिलेश यादव को बुल्डोज़र से समस्या है क्योंकि वह अपराधियों और माफियाओं से दिलचस्पी रखते हैं. उनसे सहानुभूति रखते हैं. यही माफिया पिछले कई साल से लोगों को प्रताड़ित करने में लगे थे. हमने माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर क़ानून व्यवस्था सुधारी.
यह भी पढ़ें : यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र 15 दिसम्बर से
यह भी पढ़ें : कमाई इतनी कि नोट गिनने की मशीन खरीदनी पड़ गई
यह भी पढ़ें : जस्टिस गोगोई ने माना कि वो मेरी गलती थी
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : केशव बाबू धर्म का मंतर तभी काम करता है जब पेट भरा हो
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
