Sunday - 14 January 2024 - 9:36 AM

कोरोना मरीजों के घर जा पहुंचे CM योगी, गांव वालो से पूछा हाल

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। कोरोना संकट के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उनकी टीम एक्शन मोड पर काम कर रही है। आज सीएम ने मुरादाबाद व बरेली में स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया। बता दें कि सीएम योगी ने आज मुरादाबाद दौरे पर प्रोटोकॉल तोड़, तय कार्यक्रम से अलग जनता के बीच पहुंच गए और आम नागरिकों का हाल पूछा।

बता दें कि सीएम योगी पहले मुरादाबाद पहुंचे, जहां उन्होंने पहले इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर का दौरा किया,और इसके बाद सर्किट हाउस में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक भी की। सीएम ने मेडिकल किट की उपलब्धता की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।

ये भी पढ़े:सीएम योगी बोले- कोरोना से गांवों को सुरक्षित रखना है

ये भी पढ़े: CM योगी की कोशिशें ला रही है रंग, लखनऊ पहुंची कोविशील्ड की 3.5 लाख डोज

ये भी पढ़े:राहुल ने कोरोना की बढ़ती रफ्तार, घटते टीकाकरण पर सरकार को घेरा

ये भी पढ़े: पप्पू यादव ने इस बड़े BJP नेता से कहा-ये लो ड्राइवर

इसके साथ मुरादाबाद मंडल के अन्य जिलों के अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक भी की। ये सारे कार्यक्रम सीएम प्रोटोकॉल के अनुरूप तय थे। वहीं कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 2 बजे तक सीएम का अधिकारियों के साथ संवाद कार्यक्रम था फिर इसके बाद बरेली का दौरा कार्यक्रम तय था।

सीएम ने कोविड कमांड सेंटर का दौरा करने के बाद,अधिकारियों से वार्ता सम्पन्न करके अचानक मुरादाबाद जिले के मनोहरपुर गांव का निरिक्षण करने का कार्यक्रम तय कर दिया। ये कार्यक्रम अप्रत्याशित था, जिसका अंदाज़ा अधिकारियों को भी नही था, इसके बाद मुख्यमंत्री का कारवां मनोहरपुर गांव पहुंचे।

सीएम के मनोहरपुर गांव में अचानक पहुंचने से लोगों में सीएम को देखने का कुतूहल जाग गया, सीएम ने लोगों को देखकर खुद गाड़ी से उतरकर, गांव के गलियों की राह पकड़ ली।

इसके बाद सीएम योगी गांव के रास्ते भर चलते- चलते और लोगों के घरों के सामने खड़े होकर, सीएम योगी ने स्थानीय लोगों से वार्ता की, लोगों से उनका हाल चाल जाना। सीएम ने लोगों से पूछा दवाई वगैरह मिली क्या? क्या आप लोग कोरोना से बचाव का उपाय कर रहे हो? सवालों को पूछने के दौरान मुख्यमंत्री अधिकारियों को लगातार निर्देश भी देते हुए दिखायी दिए।

ये भी पढ़े:यूपी में निकल चुका है कोरोना का पीक? जानें एक्सपर्ट की राय

ये भी पढ़े: नए मरीजों की संख्या 26 हजार पार, 34 हजार से अधिक मरीज ठीक हुए

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com