जुबिली न्यूज डेस्क
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वासंतिक नवरात्र की नवमी तिथि पर बुधवार को गोरखनाथ मन्दिर में विधि-विधान से कन्या पूजन किया। नवमी तिथि के अनुष्ठान की कड़ी में गोरखनाथ मंदिर के नव भोजनालय में आयोजित कन्या पूजन कार्यक्रम में योगी ने नौ दुर्गा स्वरूपा कुंवारी कन्याओं के पांव पखारे, उनका पूजन किया, चुनरी ओढाई, आरती उतारी, श्रद्धापूर्वक भोजन कराया और दक्षिणा देकर उनका आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री ने परम्परा का निर्वहन करते हुए बटुक पूजन भी किया।

नवमी तिथि के अनुष्ठान में योगी ने सबसे पहले कुंवारी कन्याओं के पांव धोएं। उनके माथे पर रोली, चंदन, अक्षत आदि का तिलक लगाया। चुनरी ओढ़ाकर एवं दक्षिणा प्रदान कर आशीर्वाद लिया। पूजन के बाद इन कन्याओं को मंदिर की रसोई में पकाया गया ताजा भोजन प्रसाद योगी ने अपने हाथों से परोसा।
बटुकों को भी श्रद्धापूर्वक भोजन कराया
कन्याओं के अतिरिक्त बड़ी संख्या में पहुंचे बटुकों को भी श्रद्धापूर्वक भोजन कराकर उपहार व दक्षिणा दिया गया। मुख्यमंत्री यह भी ख्याल रखते रहे कि किसी भी कन्या या बटुक की थाली में भोजन प्रसाद की कोई कमी न रहे। इसे लेकर वह मंदिर की व्यवस्था से जुड़े लोगों को निर्देशित करते रहे।
ये भी पढ़ें-आम चुनावों में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के संभावित प्रभाव
नवमी पूजन के बाद मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को वासन्तिक नवरात्र और रामनवमी की बधाई दी। कहा कि यह पर्व हमें भगवान राम जैसा जीवन जीने की प्रेरणा देता है। इसी क्रम में योगी गोरखनाथ मन्दिर परिसर में स्थापित श्रीराम दरबार गए और रामनवमी के अवसर पर भगवान राम की पूजा की।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
