जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. क्रिसमस और अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्रों से किया गया एक वादा पूरा कर दिया. इन दिनों उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज़ हैं और मुख्यमंत्री के पास वक्त की बहुत कमी है इसके बावजूद शनिवार को उन्होंने राजधानी के इकाना स्टेडियम में पीजी, ग्रेजुएशन, मेडिकल, इंजीनियरिंग और कौशल विकास प्रशिक्षण से जुड़े छात्रों को मुफ्त टैबलेट और स्मार्ट फोन बांटने की शुरुआत कर दी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने हाथ से 26 छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन दिए. बाद में स्टेडियम में मौजूद 60 हज़ार छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किये गए. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह छात्रों को तकनीक से जोड़ने की पहल है. हम इसके ज़रिये प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के डिजीटल इंडिया के सपने को पूरा कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर ओलम्पिक में रजत पदक जीतने वाली मीराबाई चानू को डेढ़ करोड़ रुपये और उनके कोच विजय शर्मा को 10 लाख रुपये की राशि देकर सम्मानित किया.
यह भी पढ़ें : जब खुला इस अपहरण का राज़ तो…
यह भी पढ़ें : बैंक की नौकरी छोड़कर वो बेचने लगा अमरुद क्योंकि…
यह भी पढ़ें : लखनऊ में कांग्रेस द्वारा आयोजित लड़कियों की मैराथन को अनुमति नहीं
यह भी पढ़ें : इस व्यवस्था को लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया बिहार
यह भी पढ़ें : सरकारी कर्मचारियों को मोदी सरकार से मिलने वाला है नये साल में ये तोहफा
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : गुनाह के सबूत हैं गवाह हैं मगर माई फुट
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
