Wednesday - 24 December 2025 - 5:00 PM

विधानसभा में सीएम योगी का सपा पर तीखा हमला, बोले– “कब्जा कोई भी करे, छोड़ूंगा नहीं”

जुबिली न्यूज डेस्क

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विधानसभा में समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कानून-व्यवस्था, अतिक्रमण, माफिया पर कार्रवाई और विकास योजनाओं को लेकर सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और साफ शब्दों में कहा कि राज्य में कब्जा करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा

सीएम योगी ने कहा, “आज से नौ साल पहले सपा इस पक्ष में थी और भाजपा उस पक्ष में थी। सपा तितर-बितर हो गई। मैं पूछता हूं—काफिला क्यों लुटा? इधर-उधर की बात मत करिए।”

अतिक्रमण और माफिया पर सख्त रुख

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार की नीति बिल्कुल साफ है। उन्होंने कहा, “जिसने भी कब्जा किया है, उसे छोड़ा नहीं जाएगा। चाहे किसी भी पक्ष का हो, कहीं भी करे, किसी भी स्मारक पर हो—छोड़ूंगा नहीं।” सीएम योगी ने कहा कि पहले माफिया के सामने झुकना मजबूरी बन चुका था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। सरकार ने कानून-व्यवस्था को लेकर चार आयामों पर काम किया है, जिसमें व्यक्ति, समाज और संस्थाओं की सुरक्षा सबसे पहले है।

‘2017 से पहले यूपी की छवि खराब थी’

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश की पहचान देशभर में नकारात्मक थी। उन्होंने कहा, “लोगों के मन में डर था। दंगे होते थे, अराजकता थी। आज लोगों के मन में सुरक्षा का अहसास है। यूपी में अब दंगे नहीं होते।”उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, “आप पीडीए की बात करते हैं, लेकिन न्याय कैसे करते हैं? आपकी ही पार्टी की सदस्य पूजा पाल को न्याय दिला पाए?”

विकास के आंकड़ों के साथ विपक्ष पर हमला

सीएम योगी ने विकास कार्यों की तुलना करते हुए कहा—

  • 2017 से पहले यूपी में केवल डेढ़ एक्सप्रेसवे थे

  • आज प्रदेश में 22 एक्सप्रेसवे हैं

  • देश का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क यूपी में है

  • सबसे ज्यादा मेट्रो और एयरपोर्ट भी उत्तर प्रदेश में हैं

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में 60 फीसदी एक्सप्रेसवे नेटवर्क उत्तर प्रदेश के पास होगा

अगले महीने शुरू होगा जेवर एयरपोर्ट

मुख्यमंत्री ने विधानसभा में बड़ा ऐलान करते हुए कहा किजेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का संचालन अगले महीने से शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यह देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा और इससे निवेश, रोजगार और कनेक्टिविटी को नई गति मिलेगी।

भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी, नकल माफिया पर कड़ी कार्रवाई

सीएम योगी ने कहा कि पहले नौकरियां बिना घूस के नहीं मिलती थीं, लेकिन अब भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी हो चुकी है।
उन्होंने ऐलान किया कि “नकल माफिया के खिलाफ उसी तरह कार्रवाई होगी, जैसे अपराधियों के खिलाफ होती है।”

निवेश का भरोसा लौटा

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले दंगों और असुरक्षा के माहौल के कारण निवेशक यूपी से डरते थे, लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है।
उन्होंने कहा, “आज उत्तर प्रदेश में निवेश आ रहा है। ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण हो रहा है। नौजवानों को अब भटकना नहीं पड़ रहा।”

ये भी पढ़ें-नीतीश कुमार कुर्सी छोड़ेंगे ? जेडीयू नेता दिनेश चंद्र यादव ने दिया बड़ा बयान

‘जनता ने रिजल्ट दे दिया है’

सीएम योगी ने अपने भाषण के अंत में कहा कि सरकार के कामों का जवाब जनता चुनावों में दे चुकी है और आगे भी देती रहेगी।उन्होंने कहा,“आपने क्या किया और हमने क्या किया—यूपी की जनता ने उसका रिजल्ट दे दिया है।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com