न्यूज़ डेस्क
उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों को लेकर सीएम योगी सख्त हो गये है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए है। सीएम ने समीक्षा बैठक में कहा कि बाजारों में त्योहारों के मौके पर लूटपाट और छीना-झपटी की घटनाएं नही होनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने पेट्रोलिंग को बेहतर करने के निर्देश भी दिए है।
सीएम योगी ने कहा कि ड्यूटी के दौरान कई बार पुलिस कांस्टेबल के हाथों में मोबाइल देखने को मिला है। उनको हाथों में मोबाइल की जगह पुलिस का डंडा होना चाहिए। सीएम ने पुलिस अधिकारीयों को निर्देश दिए है कि अगर किसी कांस्टेबल के हाथों में डंडे की जगह मोबाइल दिखता है तो उस पर सख्त कारवाई होनी चाहिए। ऐसे पुलिस कांस्टेबल को तत्काल सस्पेंड कर दिया जाए।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि पुलिस की पेट्रोलिंग को और बेहतर करने की जरुरत है। इसके लिए उन्होंने डायल 100 की गाड़ियों को लगातार संवेदनशील क्षेत्र में गश्त करने की सख्त हिदायत दी है।
यही नहीं सीएम ने प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को उनके अच्छे काम के लिए बधाई भी दी है। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने नवरात्रि और दशहरा का त्योहार सुरक्षित तरीके से संपन्न करवाया। पर्व और त्योहार मात्र आयोजन नहीं है, बल्कि ये शासन और प्रशासन की कार्यकुशलता और क्षमता को भी बताता है। प्रशासन और पुलिस के सकारात्मक सहयोग से पर्व और त्योहार को अच्छे से संपन करवाया जा सकता है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

