Friday - 5 January 2024 - 6:43 PM

CM योगी ने विधायक निधि से कोविड केयर फंड में दिए एक करोड़

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। जानलेवा कोरोना वायरस का कहर उत्तर प्रदेश में जारी है। ऐसे में लपरवाही न हो और नियंत्रण को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार एक्शन मोड पर काम कर रही है।

साथ ही आज ही अखिलेश यादव के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी विधायक निधि से एक करोड़ रुपये की धनराशि कोविड केयर फंड के लिए दान की है।

बता दें प्रदेश में कोरोना का संकट गहराता जा रहा है। ऐसे में हेल्थ मैनेजमेंट भी गडमगाती सी दिख रही है। जिसे लेकर सीएम योगी और उनकी टीम एक्शन मोड पर काम कर रही है।

ये भी पढ़े:कोरोना के खिलाफ जंग में भारत को मिला रूस का साथ

ये भी पढ़े: जब शव के पास ही चलता रहा कोरोना मरीजों का इलाज

File

गौरतलब है कि सीएम योगी से पहले प्रदेश सरकार में मंत्री बृजेश पाठक सहित कई नेता अपनी विधायक निधि से सहयोग कर चुके हैं। वहीं विपक्ष से भी अखिलेश यादव ने करोड़ रुपए सहयोग के रूप में दिए हैं।

लखनऊ के हज हाउस में अस्पताल जल्द

दूसरी तरफ आज लखनऊ में मुख्यमंत्री के निर्देश पर बेड के बढ़ाए जाने की कवायद को लेकर आज मैराथन बैठक की गई। हज हाउस और चक गंजरिया स्थित कैंसर इंस्टिट्यूट में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बैठक की। जिलाधिकारी ने कहा कि अगले 1 हफ्ते में राजधानी में 1500 से 200 बेड बढ़ाए जाने की कवायद हो रही है।

बैठक के बाद जिलाधिकारी ने कहा कि राजधानी में फिलहाल 5500 बेड फंक्शनल हैं। 255 बेड का अस्पताल हज हाउस में जल्द शुरू हो जाएगा। हज हाउस में L2/L3 लेवल का अस्पताल होगा। HAL और राज्य सरकार की मदद से हज हाउस में अस्पताल बनाने की कवायद युद्ध स्तर पर है। चक गंजरिया स्थित कैंसर अस्पताल में भी 100 बेड का अस्पताल जल्द शुरू होगा।

ये भी पढ़े:UP में कोरोना विस्फोट: 24 घंटे में 35156 नए मामले, 258 की मौत

ये भी पढ़े: सप्लायर कोर्ट को बताएं किस अस्पताल को कितनी आक्सीजन दी

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com