जुबिली न्यूज डेस्क
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बहराइच के दौरे पर थे। बहराइच में उन्होंन महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करने के साथ ही बहराइच को 333.83 करोड़ की सौगात दी। उन्होंने यहां पर विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बहराइच के केडीसी चौराहा पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया। बहराइच में इसके बाद उन्होंने 333.83 करोड़ की विभिन्न परियोजना का लोकार्पण व शिलान्यास किया।

किसान डिग्री कॉलेज में उन्होंने पीएम ग्रामीण व शहरी आवास योजना के लाभार्थियों को मकान की चाबी देने के साथ ही निराश्रित महिलाओं को पेंशन की लाभ भी प्रदान किया। उन्होंने जनता को 300 करोड़ रुपये की विकास योजनाएं समॢपत कीं। उन्होंने 60 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण करने के साथ 240 करोड़ के विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
ये भी पढ़ें: पूर्व IPS अमिताभ ने केंद्र और राज्य सरकार से मांगे ये दस्तावेज
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर सभी को होली की बधाई दी। उन्होंने कहा कि रंगों के त्यौहार होली की सभी को शुभकामनाएं। यह बेहद प्रसन्नता का क्षण है कि हमको होली से पहले बहराइच आने का मौका मिला है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				