
विवादित बयान को लेकर चुनाव आयोग के तीन दिन के बैन को झेल रहे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की हनुमान भक्ति चरम पर है। चुनाव आयोग की पाबंदी से बंधे से योगी आदित्यनाथ ने इसका तोड़ निकालते हुए मंदिर दर्शन पर निकल पड़े हैं।
मंगलवार को लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर में बजरंगबली के दर्शन बाद योगी आज अयोध्या पहुंच रहे हैं। सीएम योगी के अयोध्या जाने के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।
जानकारों की माने तो बीजेपी चुनाव में अयोध्या और राम मंदिर के साथ हिंदुत्व को सर्वोपरि रखना चाहती है। योगी के मंदिर यात्रा से मिशन हिंदुत्व को बढ़ावा मिलेगा। इससे अवध क्षेत्र और पूर्वांचल में गठबंधन और कांग्रेस को नुकसान हो सकता है।
गौरतलब है कि मेरठ के एक चुनावी सभा में योगी ने अली-बजरंगबली पर बयान दिया था, जिसके बाद आयोग ने इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए उन पर तीन दिन का बैन लगा रखा है। इस दौरान वे किसी भी चुनावी सभा को संबोधित नहीं कर सकते हैं।
सीएम योगी पर प्रतिबंध का आज दूसरा दिन है। पहले दिन योगी ने लखनऊ में बजरंगबली की पूजा अर्चना की और हनुमान चालीसा पढ़ी, आज सीएम अयोध्या कूच कर रहे हैं। यहां पर वे हनुमानगढ़ी का दर्शन और पूजा करेंगे। इसके बाद सीएम रामलला के दर्शन करेंगे।
अयोध्या दौरे में योगी उस जगह पर भी जाएंगे जहां रामलला विराजमान हैं, यहां पर वो भगवान राम की पूजा करेंगे। अयोध्या में प्रभु भक्ति के बाद योगी छोटी छावनी में राम जन्मभूमि न्यास के स्वामी नृत्य गोपाल दास से भी मिलेंगे और साधु संतों से मुलाकात करेंगे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
