जुबिली न्यूज डेस्क
बिहार नीतीश कुमार ने एक बार फिर से पलटी मारकर एनडीए (NDA) का दामन थाम लिया है. जिसके बाद यूपी के जौनपुर में भी सियासी हलचल तेज़ हो गई हैं. माना जा रहा है कि एनडीए में आने से बाद जेडीयू इस सीट से चुनाव लड़ सकती हैं. जौनपुर सीट पर जेडीयू पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव धनंजय सिंह पर दांव लगा सकती है.

बता दे कि उनके नाम की चर्चा पिछले काफी समय से हो रही है. जेडीयू के अब एनडीए में आने के बाद भी उनकी उम्मीदें बनी हुई हैं. यूपी में जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव धनंजय सिंह जौनपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.धनंजय सिंह पहले भी इस सीट से सांसद रह चुके हैं. साल 2009 में वो बसपा से सांसद चुने गए थे.
ये भी पढ़ें-पत्नी ने पति को दी ऐसी सजा, उसे देख गांव के लोगों के होश ही उड़ गए
लेकिन, बाद में उन्होंने जनता दल यूनाइटेड ज्वाइन कर ली और काफ़ी समय से जेडीयू की राजनीति भी कर रहे हैं. धनंजय सिंह ने पिछले दिनों दिल्ली में हुई पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा भी लिया था.
धनंजय सिंह पर दांव लगा सकते हैं नीतीश कुमार
नीतीश कुमार के इंडिया गठबंधन में रहने के दौरान से ही धनंजय सिंह इस सीट पर पूरे दमखम के साथ अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं. चर्चा थी कि यूपी में जेडीयू को एक सीट दी जा सकती है, लेकिन अब जब नीतीश कुमार एनडीए में शामिल हो गए हैं तो भी वो इस सीट पर अपनी दावेदारी कर सकते हैं. इस इलाक़े में कुर्मी वोट बड़ी संख्या में हैं. जिससे जेडीयू को यहाँ फ़ायदा हो सकता है.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
