दिल्ली हाईकोर्ट में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर एक याचिका दायर की गई है. इस याचिका में सीएम अरविंद केजरीवाल को जेल से सरकार चलाने की अनुमति देने और मीडिया को सनसनीखेज खबरें प्रसारित करने से रोकने की मांग की गई है. लाइव लॉ के मुताबिक, पेशे से वकील श्रीकांत प्रसाद की ओर से दायर याचिका में CM केजरीवाल के लिए वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कैबिनेट मंत्रियों के साथ बातचीत करने के लिए जरूरी व्यवस्था की मांग की गई है.