न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश मेें अपराध, दुष्कर्म हत्या थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। ऐसा ही मामला यूपी के बागपत से सामने आया है। जहां पर 11 साल की बच्ची के साथ रेप की वारदात को युवक ने अंजाम दिया है। जबकि योगी सरकार अपराधियों को जेल भेजने की बात करती है। लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही दिखाई पड़ता है।
यह पूरा मामला कोतवाली बडौत क्षेत्र का है। जहां पर घर के बाहर खेल रही एक बच्ची को उसके पड़ोस में ही रहने वाले युवक ने अगवा कर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया है।
ये भी पढ़े: क्या भाजपा ध्रुवीकरण की राजनीति को अलविदा कहेगी ?

जिसके बाद परिजन आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। SP ने बताया कि मामला 2 फरवरी का है। जहां गुराना पर कॉलोनी में रहने वाली कक्षा 4 की छात्रा के साथ युवक ने दुष्कर्म किया है।
छात्रा 11 साल की है, जब मामला संज्ञान में आया तुरंत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। छात्रा का मेडिकल कराया जा रहा है। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़े: AAP विधायक नरेश यादव के काफिले पर हमला, 1 कार्यकर्ता की मौत
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
