जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। शिक्षा विभाग के तत्वाधान में उन्नाव में आयोजित मंडली क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए लखनऊ की अंडर-19 सीके नायडू स्कूली क्रिकेट टीम की घोषणा की गई जबकि लखनऊ में आयोजित अंडर-17 विनू मांकड प्रतियोगिता के लिए भाग लेने वाली 16 सदस्य टीम की घोषणा भी की गई.
चयनित अंडर-19 टीम सीके नायडू टीम – अभिषेक मिश्रा, मोहम्मद जीशान, आर्यन कश्यप, प्रतीक पांडे, आकाश सरकार, प्रिंस विश्वकर्मा, मोहम्मद जैद, अवनींद्र राज राय, देवांश शुक्ला, अक्षत गुप्ता, शिवांशु शंकर, यासिर तारीक, अमृत सिंह, प्रियांशु पाल, श्रेयांश अवस्थी, विवेक कुमार, स्टैंडबाई विवेक कनौजिया सृजन मिश्रा

वीनू मांकड अंडर 17 टीम अनासेंद्रा सिंह चौहान, योगी खन्ना, जय किशन सिंह, लक्ष्य अग्रवाल, अनमोल त्रिवेदी, कौस्तुभ कश्यप, शुभम यादव, दिव्यांशु श्रीवास्तव, मानवेंद्र सिंह चौहान, शोर्य कुमार यादव, मयंक प्रताप, करण, सजल श्रीवास्तव, वंश खुराना, हर्षवर्धन सिंह, आदर्श पाल, स्टैंडबाई आशुतोष यादव आरिफ अली इस आशय की जानकारी टीम के प्रशिक्षक वह राष्ट्रीय स्कूली क्रिकेट टीम के चयनकर्ता एसके वाटसन ने दी ।

Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
