न्यूज डेस्क
देश की सबसे बड़ी परिक्षा सिविल सेवा दो जून को होने जा रही है। सभी अभ्यर्थी एक बार फिर अपनी किस्मत आजमाने जा रहे है। इस परीक्षा को लेकर संघ लोक सेवा आयोग ने अभ्यर्थियों को कड़ी नसीहत दी है।
आयोग ने कहा है की किसी अभ्यर्थी का ई प्रवेश पत्र का दुरुपयोग होता है तो इस मामले में बेगुनाही साबित करने की जिम्मेदारी उसी अभ्यर्थी की होगी जिसका एडमिट कार्ड है।
आईएएस और आईपीएस की इस प्रतिष्ठित परीक्षा के लिए यूपीएससी ने निर्देश जारी करते हुए उम्मीदवारों से कहा है कि इसके अंतिम परिणाम आने तक वह अपने एडमिट कार्ड संभाल कर रखें।
उम्मीदवारों से कहा गया है कि वह परीक्षा के लिए मूल पहचान पत्र के साथ-साथ ई-एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट भी अपने साथ लाएं। सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा पूरे देश में रविवार को होगी। यह परीक्षा प्रारंभिक, मेंस और साक्षात्कार तीन चरणों में संपन्न होती है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

