जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। लोकसभा 2024 की तैयारी शुरू हो गई है। कांग्रेस से लेकर बीजेपी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। हाल में जहां कांग्रेस ने हिमाचल और कर्नाटक में सरकार बनायी है तो बीजेपी ने गुजरात का रण जीता है। ऐसे में अब सबकी नजरे लोकसभा चुनाव पर लग गई है।
बीजेपी जब से बिहार में नीतीश कुमार से अलग हुई है तब से वो नये साथी की तलाश में है। चिराग पासवान के रूप में उसे बिहार में नया साथी मिल सकता है।
जानकारी मिल रही है चिराग पासवन एक बार फिर एनडीए का अहम हिस्सा बन सकते हैं। दरअसल एनडीए की अहम बैठक होने जा रही है।

इस बैठक में शामिल होने के लिए चिराग पासवन और माझी को बुलाया गया है। इसके बाद ये तय हो गया है कि बीजेपी को बिहार में चिराग पासवन और माझी के रूप में मिल गए है जो नीतीश और लालू को टक्कर देते नजर आयेंगे।
आगामी 18 जुलाई को एनडीए की अहम बैठक दिल्ली में होगी। इस बैठक से पहले चिराग पासवान की एनडीए में एंट्री हो सकती है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस बैठक में शामिल होने के लिए लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान को आमंत्रित किया है।
उन्होंने एक पत्र के माध्यम से चिराग पासवान को इस बैठक में शामिल होने का बुलावा भेजा है। वही हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतनराम मांझी को बुलाया गया है।
इससे पहले बीजेपी नेता और केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय ने चिराग पासवान से पटना में मुलाकात की थी जबकि 2024 चुनावों में गठबंधन को लेकर लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) की कल एक बार फिर बैठक हुई। बता दे बीजेपी जब से बिहार में नीतीश कुमार से अलग हुई है तब से वो नये साथी की तलाश में है। चिराग पासवान के रूप में उसे बिहार में नया साथी मिल गया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
