Sunday - 7 January 2024 - 6:22 AM

TikTok को Chingari एप्प दे रही मात, 1 करोड़ से पार हुए डाउनलोड्स

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। टिकटॉक समेत 59 चीनी एप्स को बैन करने का फैसला भारत सरकार ने यूजर्स के डाटा की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए लिया है। सरकार ने इसे देश की सुरक्षा और एकता को बनाए रखने के लिए जरूरी कदम बताया है।

भारत सरकार द्वारा टिकटॉक पर बैन लगाए जाने के बाद चिंगारी एप्प के डाउनलोड्स में बड़ा उछाल देखने को मिला है। चाइनीज़ एप्प TikTok की टक्कर में लाई गई इस देसी एप्प चिंगारी को 1.1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।

ये भी पढ़े: ऐसा क्या हुआ कि अखिलेश-शिवपाल के बोल फिर मिल बैठे

ये भी पढ़े: … तो नहीं था WORLD CUP फाइनल फिक्स

जानकारी के मुताबिक लॉन्च होने के 22 दिनों के अंदर ही एप्प पर अब तक 148 मिलियन वीडियोज़ देखे जा चुके हैं वहीं 3.6 मिलियन वीडियोज़ को लाइक किया गया है।

ये भी पढ़े: DGP की बात मानी होती तो लाशें पुलिसकर्मियों की नहीं बदमाशों की बिछतीं

ये भी पढ़े: डीएम साहब जेल पहुंचे तो बदल गई इस बच्ची की किस्मत

इस एप्प में यूजर्स वीडियो डाउनलोड और अपलोड कर सकते हैं। इसके अलावा दोस्तों से चैट, कॉन्टेन्ट शेयरिंग और फीड के जरिए ब्राउजिंग करने की भी सुविधा इसमें मिलती है।

Chingari एप्प की सबसे बड़ी खासियत है कि यूजर्स इसमें व्हाट्सएप्प स्टेटस, वीडियो, ऑडियो, GIF स्टिकर्स और फोटोज़ आदि को अपलोड कर सकते हैं।

यह एप्प अंग्रेजी के अलावा 9 और भाषाओं जैसे कि हिंदी, बांग्ला, गुजराती, मराठी, कन्नड़, पंजाबी मलयालम, तमिल और तेलगू भाषा को सपोर्ट कर रही है। खबरों के मुताबिक, इस एप्प को बेंगलुरू के डिवेलपर्स बिस्वात्मा नायक और सिद्धार्थ गौतम ने बनाया है।

ये भी पढ़े: Income Tax ने टैक्‍स संबंधी नियमों में किए ये बदलाव

ये भी पढ़े: दिग्विजय का सिंधिया पर वार, बोले-एक जंगल में एक ही शेर रहता है

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com