जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत के पड़ोसी देश चीन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल वहां के रक्षा मंत्री ली शांग फू के लापता होने की खबर है।
इसके बाद आनन-फानन में बड़े पैमाने पर रक्षा मंत्रालय के टॉप अधिकारियों की गिरफ़्तारी की गई है। वहां की लोकल मीडिया की माने तो बताया जा रहा है कि जिनपिंग को अस्थिर करने के लिए ये सब किया जा रहा है।

इतना ही नहीं जिनपिंग ने अपने विरोधियों को दबाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। चीनी मीडिया के हवाले से खबर है कि गिरफ्तार किये लोगों में चाइना नार्थ इंड्रस्ट्रीज कॉर्पोरेशन के चेयरमैन ली शिकवान, चाइना एयरोस्पेस साइंस एंड इंडस्ट्री कॉर्पोरेशन के चेयरमैन युआन जे, चाइना नार्थ इंड्रस्ट्री ग्रुप कॉर्पोरेशन के जनरल मैनेजर चेन गुआओयिंग,चाइना एविएशन इंडस्ट्री कॉर्पोरेशन के चेयरमैन तान रूईसोंग का नाम शामिल है। हालांकि इस बारे में अभी कोई ठोस जानकारी नहीं है। ये कोई पहला मामला नहीं जब यहां से लोग गायब हुए है।
इससे पहले विदेश मंत्री भी अचानक गायब हो गए थे। बताया जा रहा है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अपनी सरकार को मजबूत करने के लिए अपने करीबियों को ही रास्ते से हटाने के लिए बदनाम हैं लेकिन इस बारे में कोई भी अपनी जुबान नहीं खोलने को तैयार है। बताया जा रहा है कि 29 अगस्त को ली शांग फू आखिरी बार देखे गए. उन्होंने बीजिंग में चीन-अफ्रीका फोरम के मंच से भाषण दिया था। इसके बाद शाम से उनके बारे किसी के पास कोई ठोस जानकारी नहीं है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
