जुबिली न्यूज़ डेस्क
देश के मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे 23 अप्रैल को रिटायर होने वाले हैं ऐसे में उनके उत्तराधिकारी की तलास शुरू हो गई है। और इसके लिए चीफ जस्टिस बोबडे ने सुप्रीमकोर्ट के सीनियर जस्टिस एनवी रमन्ना के नाम की सिफारिश कर दी है।ऐसे में देश के अगले चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना हो सकते हैं।
गौरतलब है कि जस्टिस नाथुलापति वेकट रमन्ना को 2 फरवरी 2017 को सुप्रीम कोर्ट का जज बनाया गया था। हालांकि उनके कार्यकाल का दो साल से भी कम का समय बचा हुआ है, क्योंकि 26 अगस्त 2022 में वो रिटायर होने वाले हैं।
उन्होंने 10 फरवरी 1983 में वकालत शुरू की थी। इस दौरान चंद्रबाबू नायडू आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री थे, उस दौरान जस्टिस रमन्ना आंध्र प्रदेश सरकार के एडिशनल एडवोकेट जनरल हुआ करते थे।
बता दें कि किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले एनवी रमन्ना ने साइंस और लॉ से ग्रेजुएशन किया है। इसके बाद उन्होंने आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट, केंद्रीय प्रशासनिक ट्रिब्यूनल और सुप्रीम कोर्ट में कानून की प्रैक्टिस की शुरुआत की। राज्य सरकारों की एजेंसियों के लिए वो पैनल काउंसेल के तौर पर भी काम करते थे। इसके बाद वो 27 जून 2000 में वो आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में स्थायी जज के तौर पर नियुक्त हुए।

साल 2013 में 13 मार्च से लेकर 20 मई तक वो आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ़ जस्टिस भी रहे। इसके बाद सितंबर 2013 को उन्हें दिल्ली हाईकोर्ट का चीफ़ जस्टिस बनाया गया। फिर 17 फरवरी 2014 को उन्हें सुप्रीम कोर्ट का जज बनाया गया।
फिलहाल जस्टिस एनवी रमन्ना सुप्रीम कोर्ट के सीनियर जजों में सीजेआई एसए बोबडे के बाद दूसरे नंबर पर आते हैं। ऐसे में उनका अगला सीजेआई बनना लगभग तय माना जा रहा है।
ये भी पढ़े : बिहार विधानसभा में हुए हंगामे पर राहुल गांधी ने क्या कहा?
ये भी पढ़े :गृहमंत्री ने बताई बंगाल में सरकार बनाने की रणनीति
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में जजों की अनुमोदित संख्या 34 (चीफ जस्टिस सहित) है। हालांकि, कोर्ट वर्तमान में 30 जजों के साथ ही कार्यरत है, क्योंकि जस्टिस गोगोई, जस्टिस गुप्ता, जस्टिस भानुमति और जस्टिस मिश्रा की सेवानिवृत्ति के बाद अब तक किसी को भी नियुक्ति नहीं किया गया है। जस्टिस गोगोई 2019 में सेवानिवृत्त हुई थी, जबकि शेष साल 2020 की शुरुआत में सेवानिवृत्त हुए थे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
