जुबिली स्पेशल डेस्क
विराट कोहली की शानदार 90 रन की नाबाद पारी के बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 37 रन से पराजित कर टूर्नामेंट में चौथी जीत दर्ज की है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 169 रन का ठीक-ठाक स्कोर बनाया। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 132 रन ही बना सकी।
चेन्नई की टीम की तरफ से अंबाती रायुडु ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाये लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। इसके आलावा एन जगदीसन ने 33 रन की पारी खेली जबकि धोनी पूरी तरह से नाकाम रहे और केवल 10 रन ही बना सके। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम की तरफ से क्रिस मॉरिस ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाये जबकि वॉशिंगटन सुंदर ने दो व युजवेंद्र चहल ने एक विकेट चटकाये।

विराट ने दिखाया बल्ले से दम
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। हालांकि बेंगलुरु की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज फिंच को चहर ने तीसरे ओवर में बोल्ड कर पावेलियन की राह दिखा डाली।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने चेन्नई के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। इसके बाद देवदत्त पिडक्कल ने विराट के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को राहत दी है।

हालांकि इसके बाद एबी डिविलियर्स आज रंग नजर नहीं आए और शून्य के स्कोर पर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर विकेट के पीछे धोनी को कैच थमा बैठे। इसके बाद विराट कोहली तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंदों पर नाबाद 90 रन में चार चौके और चार छक्के लगाए।
उन्होंने शिवम दुबे के साथ पांचवें विकेट के लिए 34 गेंदों पर 76 रन की अविजित साझेदारी की। शिवम ने 14 गेंदों पर नाबाद 22 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया। बेंगलुरु ने आखिरी चार ओवरों में 66 रन जोड़े और टीम के स्कोर को 169 रन तक पहुंचाया।
प्लेइंग इलेवन : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: देवदत्त पडिक्कल, एरॉन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), गुरकीरत सिंह मान, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, वॉशिंगटन सुंदर, इसुरु उदाना, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल
चेन्नई सुपर किंग्स: शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, अंबति रायडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), एन जगदीसन, सैम कुरेन, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
