स्पोर्ट्स डेस्क
चेन्नई। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के शानदार 75 रन की पारी के बदौलत गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल-12 के मुकाबले में रविवार को एक बेहद उतार चढ़ाव भरे मैच में आठ रन से पछाड़ कर टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगायी। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 175 रन कर ठीक-ठाक का स्कोर बनाया। जवाब में राजस्थान की टीम इतने ही ओवर में आठ विकेट पर 167 रन ही बना सकी।

चेन्नई की खराब शुरुआत के बाद माही ने संभाला मोर्चा
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम की शुरुआत इतनी खराब रही कि उसके तीन बल्लेबाज शुरू के पांच ओवर में ही पावेलियन की राह पकड़ लिए थे। इसके बाद रैना और माही ने चेन्नई की पारी को संभाल लिया। रैना ने 35 रनों का योगदान दिया। वहीं माही ने आखिरी ओवर में तीन छक्के जड़कर राजस्थान को थोड़ी मुश्किल में डाल दिया।

राजस्थान के बल्लेबाजों ने किया निराश
मैच के शुरू में लग रहा था कि चेन्नई यह मैच हार सकती थी लेकिन इसके बाद गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए राजस्थान की उम्मीदों को तगड़ा झटका दिया। राजस्थान को शुरुआत तीन झटका केवल 14 रन पर लग गया था। रहाणे बगैर किसी रन के पावेलियन लौट गए। इसके बाद संजू भी आठ रन के योग पर चलते बने। तीसरे ओवर में दीपक चाहर भी सस्ते में आउट हो गए। हालांकि स्टोक्स 26 गेंद पर धमाकेदार 46 रनों की पारी खेली लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। चेन्नई के लिए दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर और ड्वेन ब्रावो ने दो-दो विकेट लेकर अपनी टीम की जीत में अहम किरदार निभाया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
