Tuesday - 2 December 2025 - 11:14 AM

चेन्नई मेट्रो में बड़ी तकनीकी खराबी, अंडरग्राउंड टनल में फंसी ब्लू लाइन

जुबिली न्यूज डेस्क 

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में मंगलवार तड़के मेट्रो यात्रियों के लिए परेशान करने वाली स्थिति पैदा हो गई। चेन्नई मेट्रो की ब्लू लाइन (विम्को नगर डिपो–चेन्नई एयरपोर्ट) में अचानक आई तकनीकी खराबी के कारण ट्रेन अंडरग्राउंड टनल में रुक गई, जिसके बाद यात्रियों को अंधेरे में करीब 500 मीटर पैदल चलकर हाई कोर्ट स्टेशन तक जाना पड़ा।

टनल में फंसी मेट्रो, यात्रियों के सामने अंधेरा और अफरातफरी

जानकारी के मुताबिक, घटना सेंट्रल मेट्रो और हाई कोर्ट स्टेशन के बीच स्थित अंडरग्राउंड टनल में हुई।
विम्को नगर डिपो से एयरपोर्ट की ओर जा रही मेट्रो अचानक रुक गई और ट्रेन में बिजली सप्लाई बंद हो गई।

यात्रियों ने बताया—

  • ट्रेन में अचानक अंधेरा हो गया

  • करीब 10 मिनट तक सभी अंदर ही फंसे रहे

  • लोग हैंडरेल पकड़कर बाहर झांककर हालात समझने की कोशिश करते रहे

कुछ देर बाद मेट्रो प्रशासन ने घोषणा की कि यात्रियों को पैदल हाई कोर्ट स्टेशन तक जाना होगा।

वीडियो वायरल: सुरंग में पैदल चलते नजर आए यात्री

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में कई यात्री कतार बनाकर टनल में पैदल चलते दिखे। अधिकांश यात्रियों ने इसे पावर आउटेज या तकनीकी खराबी का परिणाम बताया।प्रशासन ने तुरंत ट्रेन को लाइन से हटाकर आवश्यक तकनीकी काम शुरू किया।

चेन्नई मेट्रो का बयान: 6:20 बजे सेवाएं बहाल

चेन्नई मेट्रो रेल ने X पर बयान जारी किया कि—

  • तकनीकी समस्या के कारण ट्रेन हाई कोर्ट और एमजीआर सेंट्रल मेट्रो के बीच रुकी

  • सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया

  • सुबह 6:20 बजे से ब्लू लाइन पर सेवाएं सामान्य

  • ग्रीन लाइन (सेंट्रल मेट्रो–सेंट थॉमस माउंट) की सेवाएं भी नियमित रहीं

ये भी पढ़ें-कर्नाटक कांग्रेस में मचे सत्ता संघर्ष पर लगी लगाम, ‘ब्रेकफास्ट पॉलिटिक्स’ से सुलझ रहे मतभेद

अब सभी मेट्रो सेवाएं सामान्य

प्रशासन ने पुष्टि की है कि ब्लू लाइन पर एयरपोर्ट से विम्को नगर डिपो तक अब मेट्रो सेवाएं सामान्य रूप से चल रही हैं।
यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त जांच और मॉनिटरिंग की जा रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com