जुबिली न्यूज डेस्क
मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में भारत के महावाणिज्य दूतावास के बाहर 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान खालिस्तानी समर्थकों ने हंगामा और तोड़फोड़ की। घटना के समय भारतीय समुदाय के लोग शांतिपूर्वक तिरंगा फहरा रहे थे और स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहे थे।
क्या हुआ मेलबर्न में?
सूत्रों के मुताबिक, भारतीय समुदाय के लोग झंडा फहराने और सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए एकत्र हुए थे। इसी दौरान खालिस्तानी ‘गुंडों’ ने प्रदर्शन शुरू कर दिया और कथित रूप से दूतावास परिसर के बाहर तोड़फोड़ की कोशिश की। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई।
https://twitter.com/TheAusToday/status/1956136015145656351
स्थानीय प्रशासन की कार्रवाई
स्थानीय पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और हालात को काबू में लिया। अधिकारियों ने कहा कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और जांच शुरू हो चुकी है। अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
तनाव क्यों बढ़ा?
ऑस्ट्रेलिया में हाल के महीनों में खालिस्तानी समर्थकों की गतिविधियां बढ़ी हैं। भारतीय दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों को पहले भी निशाना बनाया गया है। भारत सरकार ने इन घटनाओं पर कई बार चिंता जताई है और ऑस्ट्रेलियाई प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
ये भी पढ़ें-15 अगस्त से लागू हुई रोजगार योजना, युवाओं को पहली जॉब पर कैश इंसेंटिव
भारतीय समुदाय का आक्रोश
भारतीय मूल के लोगों ने इस घटना पर कड़ा विरोध जताया और कहा कि शांतिपूर्ण उत्सव को खालिस्तानी समर्थकों ने बर्बाद किया। सोशल मीडिया पर भी लोग इन घटनाओं को लेकर नाराजगी जता रहे हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
