Tuesday - 16 December 2025 - 4:34 PM

कोलकाता में लियोनेल मेसी कार्यक्रम के दौरान अफरा-तफरी, खेल मंत्री अरूप बिस्वास का इस्तीफा

जुबिली न्यूज डेस्क

कोलकाता। अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी के कार्यक्रम के दौरान कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में मची अफरा-तफरी के बाद पश्चिम बंगाल सरकार के खेल मंत्री अरूप बिस्वास ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर कहा कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच सुनिश्चित करने के लिए वे नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पद छोड़ रहे हैं।

फैंस के गुस्से से बिगड़े हालात

शनिवार, 13 दिसंबर 2025 को सॉल्ट लेक स्टेडियम में लियोनेल मेसी के कार्यक्रम को लेकर भारी संख्या में फुटबॉल प्रेमी जुटे थे। कई फैंस ने महंगी टिकटें खरीदी थीं, लेकिन जब मेसी स्टेडियम पहुंचे तो वीवीआईपी लोगों—राजनेताओं, पुलिस अधिकारियों और अन्य खास मेहमानों—ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया।

इस वजह से आम दर्शकों को मेसी की झलक तक नहीं मिल सकी, जिससे गुस्साए फैंस ने स्टेडियम में तोड़फोड़ शुरू कर दी। हालात बेकाबू होने पर पुलिस को बड़े पैमाने पर लाठीचार्ज करना पड़ा और रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की तैनाती करनी पड़ी। तनावपूर्ण माहौल के चलते मेसी तय समय से पहले ही स्टेडियम छोड़कर चले गए।

आयोजक गिरफ्तार, टिकट व्यवस्था पर सवाल

इस मामले में इवेंट के मुख्य आयोजक शताद्रु दत्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है। टिकटों की ऊंची कीमतों, अव्यवस्थित प्रबंधन और आम दर्शकों को सीमित पहुंच मिलने को लेकर फैंस में भारी नाराजगी थी, जो बाद में हिंसक हंगामे में बदल गई।

जांच के लिए SIT गठित

स्टेडियम में हुई तोड़फोड़ और अव्यवस्था की जांच के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने चार सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है। राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत ने बताया कि वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों वाली इस SIT को पूरे मामले की जांच सौंपी गई है।

ये भी पढ़ें-भाजपा में ‘कार्यकारी अध्यक्ष’ पद पर उठे सवाल, नितिन नवीन की नियुक्ति को लेकर चर्चा तेज

मुख्य सचिव ने यह भी जानकारी दी कि

  • कर्तव्य में लापरवाही के आरोप में डीसीपी बिधाननगर अनीश सरकार को निलंबित कर दिया गया है और विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है।

  • खेल सचिव राजेश कुमार सिन्हा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

  • सॉल्ट लेक स्टेडियम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डी.के. नंदन की सेवाएं वापस ले ली गई हैं।

इस घटना ने न सिर्फ राज्य सरकार की तैयारियों पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि बड़े अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी गंभीर बहस छेड़ दी है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com