दिल्ली-एनसीआर में दिवाली से पहले मौसम का मिजाज बदल गया है। दिन में हल्की गर्मी तो रात में सर्दी का असर महसूस हो रहा है। इस बीच राजधानी की हवा तेजी से जहरीली होती जा रही है। आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 300 के पार पहुंच गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। द्वारका सेक्टर-8 और वजीरपुर में भी हालात कुछ अलग नहीं हैं — दोनों जगहों पर AQI 300 से ऊपर दर्ज किया गया।
जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली: दिवाली से पहले दिल्ली-एनसीआर का मौसम अजीब मोड़ पर है—दिन में गर्मी, तो रात में ठंड का असर बढ़ गया है। इस बीच हवा की गुणवत्ता लगातार गिर रही है। राजधानी के लोग सर्दी-जुकाम और प्रदूषण-दोहरी मार झेल रहे हैं।
गुरुवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 18.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) कई इलाकों में ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गया।
आनंद विहार में AQI 369, द्वारका सेक्टर-8 में 319 और वजीरपुर में 329 दर्ज किया गया—तीनों जगहें ‘बहुत खराब’ श्रेणी में शामिल रहीं।
हवा में घुला जहर
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली का औसत AQI 245 रहा, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। विशेषज्ञों का मानना है कि पड़ोसी राज्यों में पराली जलने के कारण हालात और बिगड़ सकते हैं।
IMD और वायु गुणवत्ता चेतावनी प्रणाली ने आने वाले दिनों में भी हवा की स्थिति में सुधार की संभावना से इंकार किया है।
उत्तर भारत में ठंड की दस्तक
दिल्ली समेत पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार के कई हिस्सों में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है। हालांकि बारिश की उम्मीद नहीं है, लेकिन सुबह-शाम के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।
पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदानी इलाकों में असर
हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी जारी है, जिससे पर्यटक तो खुश हैं, लेकिन इससे मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने लगी है। IMD का अनुमान है कि अगर यह स्थिति दिवाली तक बनी रही तो नवंबर की शुरुआत में शीतलहर चल सकती है।