जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। चंडीगढ़ मेयर चुनाव में इंडिया गठबंधन को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल चंडीगढ़ मेयर चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बाजी मार ली है। हालांकि बीजेपी संख्याबल में कम थी लेकिन इसके बावजूद उसको जीत मिली है।
‘इस तरह से 20 पार्षदों वाला गठबंधन मेयर चुनाव में शिकस्त पा गया है जबकि 16 वोट के साथ मनोज सोनकर चुनावी बाजी जीतकर चंडीगढ़ शहर के अगले मेयर निर्वाचित हो गए।
इस हार पर आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और हंगामा काटा है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के साझा उम्मीदवार को वोटों का गणित पक्ष में होते हुए भी पराजय झेलनी पड़ी है। गठबंधन ने सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव का बहिष्कार किया है।साथ ही उन्होंने हाई कोर्ट का रुख करने का फैसला किया है.
ये है नंबर गेम
दरअसल कांग्रे-AAP उम्मीदवार के पक्ष में पड़े 20 में से आठ वोट ख़ारिज कर दिए गए। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के वोट 13 प्लस 7 यानी 20 से 8 वोट रिजेक्ट होने की वजह से माइनस हो गए। इसके बाद दोनों दलों के साझा उम्मीदवार को मिले वैलिड वोट 12 ही बचे। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के 12 वैलिड वोट के मुकाबले बीजेपी उम्मीदवार मनोज सोनकर के पक्ष में 16 वोट थे , वोटों की गिनती के बाद बीजेपी उम्मीदवार को विजयी घोषित कर दिया गया।
चुनाव के नतीजों पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि चुनाव में दिन दहाड़े जिस तरह से बेईमानी की गई है, वो बेहद चिंताजनक है। यदि एक मेयर चुनाव में ये लोग इतना गिर सकते हैं तो देश के चुनाव में तो ये किसी भी हद तक जा सकते हैं। ये बेहद चिंताजनक है।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					