जुबिली न्यूज डेस्क
Chandigarh Mayor Election 2026 को लेकर आज गुरुवार को सिटी में जबरदस्त राजनीतिक हलचल देखने को मिलेगी। चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के लिए आज चुनाव कराए जाएंगे। इस बार चुनाव की सबसे बड़ी खासियत यह है कि सीक्रेट बैलेट की जगह ओपन वोटिंग होगी, जिसमें पार्षद अपनी सीट से हाथ उठाकर वोट देंगे।

36 वोटों से तय होगा चंडीगढ़ का अगला मेयर
मेयर चुनाव में नगर निगम के 35 पार्षदों के साथ चंडीगढ़ सांसद का एक वोट भी शामिल होगा। यानी कुल 36 वोट निर्णायक होंगे।
नंबर गेम में BJP आगे
नगर निगम में इस समय:
-
BJP के 18 पार्षद
-
AAP के 11 पार्षद
-
कांग्रेस के 6 पार्षद
-
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी का 1 वोट
नंबर के लिहाज से BJP सबसे मजबूत स्थिति में है, लेकिन सियासत में आखिरी पल तक कुछ भी बदल सकता है।
तीनों पार्टियों ने उतारे उम्मीदवार
इस बार AAP, कांग्रेस और BJP — तीनों ने अपने-अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। हालांकि AAP और कांग्रेस के पास बहुमत नहीं है, फिर भी दोनों पार्टियां BJP को रोकने की कोशिश में जुटी हैं।
क्या बनेगा AAP-कांग्रेस का सीक्रेट अलायंस?
हालांकि AAP और कांग्रेस सार्वजनिक रूप से गठबंधन से इनकार कर चुकी हैं, लेकिन राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि ऐन मौके पर कोई गुप्त समझौता (Secret Alliance) हो सकता है।
अगर AAP के 11 पार्षद + कांग्रेस के 6 पार्षद + सांसद का 1 वोट मिल जाता है, तो कुल 18 वोट हो जाएंगे — ठीक BJP के बराबर।
18-18 की स्थिति में होगा लकी ड्रा
अगर मुकाबला 18-18 की टाई पर पहुंचता है, तो नियमों के मुताबिक मेयर का फैसला ड्रा (पर्ची) से होगा। यानी किस्मत तय करेगी चंडीगढ़ का अगला मेयर।
क्रॉस वोटिंग का डर, पार्षद रिजॉर्ट में
चुनाव से पहले क्रॉस वोटिंग को लेकर सभी दल सतर्क हैं।
-
AAP के पार्षद पंजाब के रोपड़
-
BJP के पार्षद हरियाणा के मोरनी हिल्स के रिजॉर्ट में ठहराए गए हैं।
यह साफ संकेत है कि अंदरखाने टूट की आशंका को हल्के में नहीं लिया जा रहा।
कांग्रेस उम्मीदवार का बड़ा बयान
कांग्रेस के मेयर उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह गाबी ने साफ कहा है कि वह अपना नाम वापस नहीं लेंगे। उनका कहना है कि कांग्रेस ने पहले AAP के मेयर को समर्थन दिया था, अब बारी AAP की है।
AAP का रुख: इंतजार का खेल
AAP के चंडीगढ़ सह-प्रभारी डॉ. एसएस अहलूवालिया ने कहा कि हर पार्टी जीत की कोशिश करती है, लेकिन किसका साथ मिलेगा — यह चुनाव के दिन ही साफ होगा।
ये भी पढ़ें-ट्रंप की धमकी पर ईरान का पलटवार: सेना अलर्ट, ट्रिगर पर उंगलियां
BJP की जीत लगभग तय?
अगर AAP और कांग्रेस अपने स्टैंड पर कायम रहती हैं और साथ नहीं आतीं, तो BJP का मेयर बनना तय माना जा रहा है। लेकिन अगर आखिरी पल में समीकरण बदले, तो चंडीगढ़ को मिल सकता है सबसे रोमांचक मेयर चुनाव का नतीजा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
