जुबिली स्पेशल डेस्क
रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आखिरकार अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। राजभवन भवन पहुंचकर हेमंत सोरेन ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा है, जिसे फौरन राज्यपाल से स्वीकार भी कर लिया जबकि हेमंत सोरेन की जगह चंपई सोरेन को राज्य की बागडोर सौंप दी गई है।

बताया जा रहा है कि हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद चंपई सोरेन ने सरकार बनाने का दावा भी पेश किया है और उन्होंने राज्यपाल को 43 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा है।
वहीं इस बीच हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की आशंका बनी हुई है, कहा जा रहा है कि उन्हें किसी भी वक्त गिरफ्तार किया जा सकता है।
पहले ये अटकले लग रही थी कि हेमंत सोरेन की पत्नी अगली सीएम हो सकती है लेकिन उनके नाम सहमति नहीं बन सकी जिसके बाद चंपई सोरेन को सीएम पदी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।चंपई सोरेन जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी विधायक दल की बैठक में नेता चुने गए हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
