- HCL-TECH को रोमांचक फाइनल में 17 रनों से दी मात, रोहित बने ‘मैन ऑफ द मैच’
लखनऊ। आर.आर. स्टेडियम में रविवार को खेले गए 8वीं इंटर ऑफिस क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 के फाइनल मुकाबले में CGST-CUSTOM ने शानदार प्रदर्शन करते हुए HCL-TECH को 17 रनों से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। यह मुकाबला रोमांच, जोश और खेल भावना से भरपूर रहा।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी CGST-CUSTOM की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 188 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित ने महज 41 गेंदों में 94 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 9 छक्के शामिल थे।
उनके साथ अभिनव श्रीवास्तव ने संयमित बल्लेबाजी करते हुए 47 रन बनाए। हालांकि टीम 20वें ओवर में ऑलआउट हो गई, लेकिन स्कोरबोर्ड पर मजबूत रन जुड़ चुके थे।
HCL-TECH की ओर से योगेश सिंह ने सबसे बढ़िया गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके, जबकि फरहान और संजय ने 2-2 विकेट हासिल किए।
189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी HCL-TECH की टीम ने शुरुआत तो संभलकर की, लेकिन मिडिल ऑर्डर के लड़खड़ाने से टीम दबाव में आ गई। कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों में 71 रन बनाए और टीम को जीत के करीब लाने की कोशिश की।

लेकिन CGST-CUSTOM के गेंदबाजों ने सटीक लाइन और लेंथ से खेल का रुख अपने पक्ष में कर लिया। गौरव चंदेल (इंस्पेक्टर) ने चार ओवर में सिर्फ 23 रन देकर 3 विकेट झटके और विपक्षी बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया।
अंत में, फरहान ने 12 गेंदों पर 30 रन बनाकर जीत की उम्मीद जगाई, मगर टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 171 रन ही बना सकी।
इस प्रकार CGST-CUSTOM ने 17 रनों से जीत दर्ज करते हुए 8वीं इंटर ऑफिस क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का गौरवशाली खिताब जीत लिया।
पुरस्कार विजेता
मैन ऑफ द मैच: रोहित (CGST-CUSTOM) – 94 रन (41 गेंद, 7 चौके, 9 छक्के)
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज: गौरव चंदेल इंस्पेक्टर (CGST-CUSTOM) – 3 विकेट, 23 रन
- प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट – अर्पन सिंह (HCL-TECH)
- सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज – अभिषेक कुमार यादव (CGST-CUSTOM)
- सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज – ऋषभ शुक्ला (CGST-CUSTOM)
- सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक – अस्वनी कुमार (HCL-TECH)
- सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर – आशीष त्रिपाठी (PNB)
- मुख्य अतिथि – आरिफुल हसन (निदेशक – राज गार्डन), ओ.पी. शर्मा और विराट सिंह (निदेशक – तपोवन)
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
