Friday - 5 January 2024 - 2:11 PM

ओडिशा ट्रेन हादसे पर सेलेब्स ने जताया शोक, इसकी जवाबदेही किसकी है?

जुबिली न्यूज डेस्क 

ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार की शाम हुई भयानक रेल दुर्घटना ने हर किसी को झकझोर के रख दिया है. पूरे देश में इस घटना से दुख का माहौल है. बॉलीवुड से लेकर साउथ एक्टर्स भी इस घटना पर अपना – अपना दुख जाहिर कर रहे हैं, जिसमें दबंग खान से लेकर जूनियर एनटीआर तक का नाम शामिल है.

बता दें कि हादसे में 288 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 900 लोग बुरी तरह घायल हैं. दुख की इस घड़ी में जिन सेलेब्स ने पीड़ितों के प्रति दुख जताया है चलिए उनके नाम जानते हैं.

सलमान खान 

सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया पर दुख जताते हुए लिखा, ‘दुर्घटना के बारे में सुनकर बेहद दुख हुआ. भगवान मृतकों की आत्मा को शांति दे. उनके परिवारों को इससे उबरने की शक्ति प्रदान करे. वहीं इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में घायल हुए लोगों को जल्द स्वस्थ करे.’

 

अक्षय कुमार 

एक्टर अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ओडिशा में दर्दनाक ट्रेन हादसे के दृश्य देखकर दिल दहल जाता है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना. इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ॐ शांति.’

https://twitter.com/akshaykumar/status/1664867860643205121

जूनियर एनटीआर 

साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर ने भी अपने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘दुखद रेल दुर्घटना से प्रभावित परिवारों और उनके प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदना. मेरी हमदर्दी इस विनाशकारी घटना से प्रभावित प्रत्येक व्यक्ति के साथ हैं. इस कठिन समय में शक्ति और समर्थन प्रदान करें.’

 

सनी देओल 

सनी देओल ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ओडिशा के बालासोर में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे के बारे में सुनकर काफी दुख हुआ. इस ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. मैं भगवान से घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता  हूं.’

 

चिरंजीवी ने भी किया ट्वीट

साउथ एक्टर चिरंजीवी ने ट्रेन हादसे को लेकर ट्वीट किया, ‘ओड़िसा में हुए ट्रेजिक कोरोमंडल एक्सप्रेस के एक्सीडेंट ने शॉक्ड कर दिया। बड़ी संख्या में जानें गईं. उनके परिवार का सांत्वना. मैं समझ सकता हूं कि जिंदगियां बचाने के लिए काफी मात्रा में ब्लड की जरूर है. सभी फैंस और नजदीक में रहने वाले लोगों से अनुरोध करता हूं कि वो लोगो ज्यादा से ज्यादा संख्या में ब्लड डोनेट करें और जिंदगियां बचाने में मदद करें.

फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने किया सवाल

इसके साथ ही ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी फिल्म बनाने वाले फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने इस घटना को शर्मनाक बताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘ट्रेजिक और शर्मनाक घटना। इस युग में कैसे एक साथ 3 ट्रेनें दुर्घटनाग्रस्त हो सकती हैं। इसकी जवाबदेही किसकी है? परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं। ओम शांति.’

पीड़ित परिवारों को मिलेगा मुआवजा 

आपको बता दें कि इस हादसे में जिन लोगों की जान गई है उनके परिवार वालों को 12 लाख रुपये की धनराशि दी जाएगी, जिसमें से 10 लाख रुपये का मुआवजा रेल मंत्रालय और  2-2 लाख रुपये मुआवजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देंगे.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com