जुबिली स्पेशल डेस्क
केरल के कासरगोड जिले के नीलेश्वरम से बड़ी खबर आ रही है। दरअसल यहां पर देर रात एक बड़ा हादसा होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि पटाखे में आग लगने के बाद हुए विस्फोट से 150 से ज़्यादा लोग घायल हो गए, जबकि 8 की हालत बेहत नाजुक बतायी जा रही है।
आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है।

न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से खबर है कि ये हादसा केरल के कासरगोड में नीलेश्वरम के पास एक मंदिर उत्सव के दौरान तब हुई जब वहां पर आतिशबाजी का कार्यक्रम चल रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार 150 से अधिक लोग घायल हो गए।
घायलों को कासरगोड, कन्नूर और मंगलुरु के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय मीडिया के अनुसार हादसा कारण वीरकावु मंदिर के पास फायरवर्क स्टोरेज फैसिलिटी में आग लगना बताया जा रहा है लेकिन मामले की जांच की जा रही है और आग लगने की असली वजह से क्या है, इसका पता लगाया जा रहा है। पांच लोगों की हालत नाजुक बतायी जा रही है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
