Tuesday - 24 June 2025 - 9:43 AM

सीजफायर लागू लेकिन उससे ठीक पहले ईरान ने दागी मिसाइलें, इजरायल के 6 नागरिकों की मौत

Israel-Iran War अपडेट

  • सीजफायर लागू लेकिन उससे ठीक पहले ईरान ने दागी मिसाइलें
  • इजरायल के 6 नागरिकों की मौत
  • इजरायली सेना का कहना है कि ईरान ने एक बार फिर मिसाइल हमला किया है
  • सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजना शुरू कर दिया है
  • सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी दी कि खतरे को रोकने के लिए डिफेंस सिस्टम सक्रिय कर दिया गया है और हालात पर नजर रखी जा रही है
  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार देर रात एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ईरान और इज़राइल के बीच पिछले 12 दिनों से जारी युद्ध अब खत्म होने वाला है। ट्रंप के मुताबिक, दोनों देशों ने आपसी सहमति से युद्धविराम (सीजफायर) पर सहमति बना ली है।

     

  • ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर लिखा कि “अगले 6 घंटों में सीजफायर शुरू होगा। पहले ईरान अपने सैन्य अभियान पूरे करेगा और फिर 12 घंटे का युद्धविराम लागू करेगा। इसके बाद इज़राइल भी अगले 12 घंटे में सीजफायर में शामिल होगा। इस तरह कुल 24 घंटे बाद युद्ध का आधिकारिक रूप से अंत हो जाएगा।”
  • उधर ईरानी विदेश मंत्री सैयद अब्बास अरागची ने स्पष्ट किया कि अभी कोई सीजफायर समझौता नहीं हुआ है और इस पर अंतिम फैसला बाद में लिया जाएगा।”
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com