Tuesday - 26 August 2025 - 12:36 PM

CDS अनिल चौहान की हुंकार: शांति चाहते हो तो युद्ध के लिए रहो तैयार

जुबिली न्यूज डेस्क 

नई दिल्ली | भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने सोमवार को “रण संवाद-2025” कार्यक्रम में भारत की सुरक्षा रणनीति और भविष्य की रक्षा तैयारियों पर बड़ी बात कही। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि भारत शांति का समर्थक है, लेकिन ताकत के बिना शांति सिर्फ एक कल्पना बनकर रह जाती है। चीन और पाकिस्तान का नाम लिए बिना CDS ने दो टूक संदेश दिया कि भारत की रणनीति अब सिर्फ रक्षात्मक नहीं, बल्कि सक्रिय और भविष्यगामी होगी।

“शांति प्रिय हैं, लेकिन शक्तिहीन नहीं” – जनरल चौहान

CDS जनरल चौहान ने कहा:”भारत हमेशा शांति का पक्षधर रहा है, लेकिन हमें शांतिवादी नहीं समझा जाना चाहिए। शक्ति ही वह आधार है, जिस पर स्थायी शांति टिकी होती है। जैसा कि लैटिन कहावत है – ‘Si vis pacem, para bellum’ यानी अगर शांति चाहते हो, तो युद्ध के लिए तैयार रहो।” उनका यह बयान भारत की रक्षा नीति में आत्मनिर्भरता, तकनीकी अपग्रेडेशन और आधुनिक रणनीति की झलक देता है।

‘सुदर्शन चक्र’: भारत की नई रक्षा प्रणाली

CDS ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 अगस्त को घोषित ‘सुदर्शन चक्र’ डिफेंस सिस्टम पर भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह सिस्टम भारत के:

  • रणनीतिक ठिकानों

  • सैन्य प्रतिष्ठानों

  • नागरिक और राष्ट्रीय महत्व के स्थलों
    की सुरक्षा के लिए डिज़ाइन किया गया है।

जनरल चौहान ने बताया कि:”सुदर्शन चक्र भारत का अपना ‘Golden Dome’ होगा, जो 2035 तक पूरी तरह से सक्रिय हो जाएगा। यह प्रणाली दुश्मन के मिसाइल, ड्रोन और अन्य एयरबोर्न खतरों से रक्षा करने में सक्षम होगी।”

ऑपरेशन सिंदूर से मिली अहम सीख

CDS ने ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए कहा कि:

  • यह एक आधुनिक संघर्ष था जिससे भारत को कई महत्वपूर्ण सबक मिले हैं।

  • कुछ सुधार पहले ही लागू हो चुके हैं, जबकि कुछ सुधारों पर काम जारी है।

  • हालांकि यह ऑपरेशन अब भी चल रहा है, लेकिन रण संवाद-2025 का मकसद इससे एक कदम आगे की रणनीति पर बात करना है।

ये भी पढ़ें-26 अगस्त को सोने की सुनामी! जानिए आपके शहर में क्या है Gold Rate

क्यों है यह बयान अहम?

जनरल चौहान का यह बयान ऐसे समय आया है जब:

  • सीमा पर तनाव की स्थिति बनी हुई है

  • भारत तेजी से अपनी डिफेंस टेक्नोलॉजी और मिलिट्री डिप्लोमेसी को मजबूत कर रहा है

  • चीन और पाकिस्तान की गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है

इससे साफ है कि भारत अब सिर्फ प्रतिक्रिया देने वाला देश नहीं, बल्कि संभावित खतरों के प्रति प्रोएक्टिव तैयारी में जुट चुका है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com