जुबिली न्यूज डेस्क
सीबीआई ने दिल्ली शराब नीति मामले में तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी के कविता को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के कविता फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. कोर्ट ने मंगलवार (9 अप्रैल, 2024) को ही के कविता की हिरासत 23 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी. उन्हें न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म होने पर कोर्ट में पेश किया गया था.

कोर्ट ने सोमवार (8 अप्रैल) को ही कविता को अंतरिम जमानत देने से इनकार करते हुए कहा था कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि उन्होंने गवाहों को प्रभावित करने का प्रयास किया है. इसके अलावा सबूत को भी नष्ट करने की कोशिश की गई है. ऐसे में उन्हें राहत दी जाती है तो वो ऐसा आगे भी कर सकती हैं. दरअसल, ईडी ने आरोप लगाया है कि के कविता दिल्ली आबकारी नीति मामले में शामिल साउथ ग्रुप’ की सदस्य हैं.
ये भी पढ़ें-मंत्री संजय निषाद को बीजेपी का बड़ा तोहफा, ओपी राजभर से बड़ा हुआ कद
ईडी ने क्या दावा किया है?
ई़डी ने कहा है कि के कविता उस साउथ ग्रु की अहम सदस्य हैं जिन पर शराब लाइसेंस में बड़ा हिस्सा पाने के लिए दिल्ली के सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी (AAP) को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत देने का आरोप है.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
