जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली | केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने नशीले पदार्थों के एक गंभीर मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी मुस्तफा कुब्बावाला को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से भारत लाने में बड़ी सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई INTERPOL के रेड नोटिस और अबू धाबी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB-Abu Dhabi) के साथ समन्वय से संभव हो सकी।
इंटरपोल रेड नोटिस के बाद UAE से हुई गिरफ्तारी
CBI के अंतरराष्ट्रीय पुलिस सहयोग प्रकोष्ठ (IPCU) और INTERPOL ने मुंबई पुलिस की कुर्ला यूनिट के अनुरोध पर आरोपी के खिलाफ 25 नवंबर 2024 को रेड नोटिस जारी कराया था। इसके बाद CBI और अबू धाबी एजेंसियों की संयुक्त कोशिशों से मुस्तफा की जियो-लोकेशन UAE में ट्रेस की गई और 19 जून 2025 को भारत को प्रत्यर्पण के लिए सूचना दी गई।
CBI के अनुसार, मुंबई पुलिस की चार सदस्यीय टीम 7 जुलाई को दुबई रवाना हुई थी और 11 जुलाई को आरोपी को लेकर मुंबई लौटी।
ड्रग फैक्टरी विदेश से करता था ऑपरेट
आरोपी मुस्तफा कुब्बावाला पर आरोप है कि वह महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक सिंथेटिक ड्रग फैक्टरी का संचालन दुबई से कर रहा था। FIR नंबर 67/2024 के तहत कुर्ला पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले के अनुसार, फैक्टरी से 126.141 किलोग्राम मेफेड्रोन (Mephedrone) बरामद किया गया था, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 2.5 करोड़ रुपये से अधिक है। मामले में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है और न्यायालय द्वारा खुली तारीख वाला गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।
ये भी पढ़ें-सावन के पहले दिन सीएम योगी ने किया रुद्राभिषेक और हवन
INTERPOL के जरिए अब तक 100 से ज्यादा अपराधी लौटे
CBI, जो भारत में INTERPOL की नोडल एजेंसी है, BHARATPOL चैनल के माध्यम से विभिन्न जांच एजेंसियों के साथ समन्वय कर रही है। CBI के अनुसार, पिछले कुछ वर्षों में 100 से अधिक वांछित अपराधियों को इंटरपोल चैनलों के माध्यम से भारत वापस लाया जा चुका है।
मुख्य तथ्य एक नजर में:
-
आरोपी का नाम: मुस्तफा कुब्बावाला
-
मामला: सिंथेटिक ड्रग (मेफेड्रोन) निर्माण व तस्करी
-
बरामद ड्रग: 126.141 किलो मेफेड्रोन (कीमत: ₹2.5 करोड़)
-
स्थान: सांगली (महाराष्ट्र), ऑपरेशन कंट्रोल: दुबई
-
गिरफ्तारी: UAE से प्रत्यर्पण, INTERPOL रेड नोटिस के जरिये
-
भारत वापसी: 11 जुलाई 2025