लखनऊ। चंद्रभानु गुप्त बी एस एस महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश उत्पादकता परिषद द्वारा आयोजित उत्पादकता सप्ताह मनाया जा रहा है।
इसमे भारत द्वारा की जा रही जी-20 अध्यक्षता के अंतर्गत ब्रॉड एक्सिस और चंद्रभानु गुप्त बी एस एस महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सामाजिक कार्यकर्ता एवं ब्रॉड एक्सिस की सीईओ प्रतिभा सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
इस प्रतियोगिता में बीए और बीकॉम के विद्यार्थियों ने सम्मिलित रूप से प्रतिभाग किया। बीए प्रथम वर्ष की छात्रा अनुष्का को प्रथम पुरस्कार, बी कॉम प्रथम वर्ष काव्या को द्वितीय पुरस्कार और बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा आयुषी को तृतीय पुरस्कार मिला। साक्षी, अंजलि, गुडिय़ा, अंशी और आकांक्षा को सांत्वना पुरस्कार तथा प्रमाण-पत्र वितरित किए गए।
विजेता विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि प्रतिभा सिंह ने 10,000 की नकद धनराशि देकर सम्मानित किया। विद्यार्थी दिवाकर सक्सेना ने उपभोक्तावाद पर चर्चा करते हुए कहा कि आज मानव अपना दायित्व निभाते हुए कचरा डस्टबिन में डाल कर अपने दायित्व बोध से मुक्त हो जाते हैं, अपना घर और समाज अवश्य साफ रखते हैं किंतु इससे अपनी धरती को गंदा ही करते हैं ।

मुख्य अतिथि प्रतिभा सिंह ने सततता को व्याख्यायित करते हुए उत्पादन की गुणवत्ता को सतत बनाए रखने की पक्षधरता की। उन्होंने जल संरक्षण करते हुए सिंचाई के लिए उन्नत तकनीक का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा हमें प्रकृति का उपभोग अवश्य करना चाहिए किंतु उसकी आत्मा को कष्ट देने से बचना चाहिए। कार्यक्रम की निर्देशिका डॉ.सुधा बाजपेई ने धन्यवाद भाषण दिया।
उन्होंने वक्तव्य का समाहार प्रस्तुत करते हुए कहा कि “हमें विकास करना है विनाश नहीं। उन्होंने कहा कि हमें सुलभ प्राप्त प्रकृति को अपने आने वाली पीढय़िों को उसी रूप में देना है। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ. गोपाल कृष्ण चतुर्वेदी, रोहित कुमार, डॉ. वंदना सिंह, डॉ. पिंकी राय, शब्द शरण अग्निहोत्री, शुक्ला रानी एवं सत्य प्रकाश सिंह आदि शिक्षकों सहित समस्त छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
