जुबिली न्यूज डेस्क
पश्चिम बंगाल बॉर्डर के जरिए भारत में तस्करी के लिए घुसने की कोशिश कर रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों ने बुधवार की सुबह बॉर्डर पर गश्त कर रही बीएसएफ जवान पर हमला कर दिया, जिसमें एक जवान घायल हो गया. घुसपैठिये भारी संख्या में लाठी-डंडे लेकर आए थे और उनके पास वायर कटर भी था. जब बीएसएफ जवानों ने उन्हें ललकारा तो रुकने की बजाय आक्रामक तरीके से उन पर तेज धार वाले हथियारों से हमला कर दिया.

यह घटना बुधवार (5 फरवरी) की सुबह की है. बांग्लादेशी बदमाशों के एक समूह ने दक्षिण दिनाजपुर के पास मलिकपुर गांव में तस्करी या डकैती के प्रयास के लिए अवैध रूप से प्रयास किया. उन्हें भारतीय सीमा में घुसते हुए बीएसएफ जवानों ने देख लिया और रुकने के लिए कहा, लेकिन रुकने की बजाय घुसपैठियों ने बीएसएफ जवानों पर ही हमला कर दिया.
बीएसएफ जवानों ने उन्हें रोकने के लिए गैर घातक गोला-बारूद से गोलीबारी की, लेकिन बांग्लादेशी नागरिकों ने अपनी आक्रामकता जारी रखी और बीएसएफ पार्टी को घेर लिया. बदमाशों ने बीएसएफ कर्मी का डब्ल्यूपीएन छीनने की कोशिश की और हाथापाई में बीएसएफ कर्मी को चोटें आईं. जान पर खतरा भांपते हुए बीएसएफ जवानों ने आत्मरक्षा में बांग्लादेशी बदमाशों पर गोली चलाई, जिससे वे भाग गए.
ये भी पढ़ें-वोटिंग के बीच अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान, चौथी बार आप की सरकार बनेगी
गोलीबारी के बाद आस-पास घना कोहरा छा गया. बाद में जब इलाके की तलाशी ली गई, इस दौरान एक बांग्लादेशी बदमाश घायल मिला. उस बांग्लादेशी को बीएसएफ द्वारा तुरंत इलाज के लिए गंगारामपुर अस्पताल ले जाया गया. मौके से दाह, लाठियां और वायर कटर बरामद किया गया है. इसके अलावा एक घायल जवान को भी अस्पताल ले जाया गया. ऐसा पहली बार नहीं है कि बांग्लादेश के अपराधियों ने भारत में घुसने की कोशिश की हो, पहले भी कई बार बीएसएफ जवानों ने बॉर्डर पर उन्हें रोकने की कोशिश की. कई बार उन्हें पकड़कर वापस पड़ोसी देश को सौंप दिया गया.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
