जुबिली न्यूज डेस्क
सलमान खान का टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस 17 में इन दिनों बहुत कुछ देखने को मिल रहा है। शो में कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे से लड़ाई-झगड़ा और हाथापाई करते नजर आ रहे हैं। कुछ तो ऐसे भी है जो गाली-गलौच तक कर रहे हैं। इसी बीच कुछ मिनट पहले शो से जुड़ा एक नया प्रोमो मेकर्स द्वारा शेयर किया गया है, जिसमें ऐश्वर्या शर्मा और अंकिता लोखंडे आपस में भिड़ती नजर आ रही हैं। बिग बॉस 17 के न्यू प्रोमो पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे है और ऐश्वर्या-अंकिता को लताड़ लगा रहे हैं।
![]()
क्या है बिग बॉस 17 के नए प्रोमो में
सलमान खान के शो बिग बॉस 17 के नए प्रोमो में ऐश्वर्या शर्मा गुस्से में कहती है मैं किसी की चाट नहीं रही हूं कम से कम। इस पर उनके पति नील भट्ट उन्हें शांत करते हुए कहते है- हो गया बस हो गया। इसके बावजूद भी ऐश्वर्या शांत नहीं होती। इतने में विक्की जैन कुछ कहते है और ऐश्वर्या तिलमिलाती हुई उनसे कहती है आप बीच में क्यों बोल रहे हो। फिर अंकिता लोखंडे भी आ जाती है और कहती हैं- मैं बीच में बोलूंगी।
अंकिता कहती है कि तमीज से बात करना सीखो पहले। फिर विक्की गुस्सा हो जाते हैं और कहते है कि आप मेरी वाइफ से कैसे बात कर रही है। इसके बाद ऐश्वर्या-अंकिता भिड़ते हुए एक-दूसरे से कहती-शटअप। इतना ही नहीं दोनों के बीच हाथापाई तक होते-होते बची। इसके बाद अंकिता, ऐश्वर्या से कहती है-तेरा कोई क्लास नहीं है, मैं तुझे भाव तक नहीं देती। आपको बता दें कि बिग बॉस 17 का ये एपिसोड बुधवार रात को 10 बजे से देखने मिलेगा।
ये भी पढ़ें-लड़की का शव बाइक पर, दुपट्टे से बांधा फिर ले गए घर, दिल दहला देगी औरैया की यह तस्वीर
न्यू प्रोमो पर लोगों ने किया रिएक्ट
Bigg Boss 17 का न्यू प्रोमो देखने के बाद लोग कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- ऐश्वर्या सचमुच लो क्लास की हैं, भयानक बिहेवियर। एक अन्य ने लिखा- तुम बहुत बड़ी लूजर हो ऐश्वर्या, मेंटल है पूरी भाई इसका पति को अब पता चला होगा के ये ऐसी पागल है। एक ने लिखा- ऐश्वर्या जैसी शख्सियत को संभालने के लिए नील को बड़ा सलाम।
एक ने लिखा- ऐश्वर्या एक नंबर की पागल है वह एकदम बेकार पर्सनैलिटी हर समय चल बे चल और कुछ नहीं बोलने को, लड़ाई भी करनी नहीं आती। अगर ऐसी पर्सनैलिटी है तो हमें ना देखनी। एक बोला- ये पागल जंगली ऐश्वर्या बिना मुद्दे के सिर्फ विक्की और अंकिता से लड़ाई करती हूं ओवर एक्टिंग की दुकान सर दर्द है ये औरत।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
