Wednesday - 10 January 2024 - 4:04 AM

कांग्रेस MLA ने PM मोदी की फोटो से की छेड़छाड़ और फिर…

जुबिली न्यूज़ डेस्क

पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोटो से छेड़छाड़ करना महंगा पड़ गया। विधायक के खिलाफ प्रधानमंत्री के फोटो में छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में इंदौर के छत्रीपुरा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

उनके खिलाफ धारा 188 सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे की शिकायत पर यह केस दर्ज किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ छेड़खानी कर अपने ट्विटर अकाउंट पर फोटो शेयर करने वाले विधायक पटवारी के खिलाफ भाजपा नेताओं ने शनिवार रात डीआइजी से शिकायत की थी। हालांकि बाद में पटवारी ने ट्वीट डिलीट कर दिया था।

बता दें कि अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के भूमिपूजन के समय प्रधानमंत्री की तस्वीर में छेड़छाड़ कर कांग्रेस विधायक पटवारी ने अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी को लेकर टिप्पणी की थी।

शनिवार रात को भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, सांसद शंकर लालवानी, विधायक रमेश मेंदोला, मधु शर्मा, जेपी मूलचंदानी सहित अन्य नेता डीआइजी से उनके कार्यालय में जाकर मिले और ज्ञापन देकर विधायक पटवारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग की थी। नेताओं का कहना है कि पटवारी लगातार सोशल मीडिया पर सरकार और संगठन को लेकर अभद्र टिप्पणी करते हैं।

उधर इस मामले विधायक पटवारी का कहना था कि उनके ट्वीट में कुछ भी गलत नहीं था, जो अपराध की श्रेणी में आए। बेरोजगारी, किसान और अर्थ व्यवस्था पर सवाल उठाना भाजपा की दुखती रग है। इस तरह की शिकायत कर वे आम आदमी की आवाज दबाना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें : इन तस्वीरों में बेहद बोल्ड नजर आ रही अमायरा

यह भी पढ़ें : तो अयोध्या में बाबर के नाम पर नहीं बनेगी मस्जिद !

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com