लखनऊ। करियर ने आठवीं नीलम टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में विंटेज वारियर्स को 33 रन से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की।

मातृ छाया ग्राउंड पर करियर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 7 विकेट पर 162 रन बनाए। शमी उल हक ने 33, पुनीत वाधवानी ने नाबाद 33, रविंदर नेगी ने 28, अजय द्विवेदी ने नाबाद 19 व डा.मुस्तफा नदीम ने 14 रन जोड़े।
विंटेज वारियर्स से मोहित अरोरा ने 2 जबकि कृपांशु प्रताप, जगजीत सिंह सिद्धू, अमित पाठक व मोहित पाठक ने 1-1 विकेट चटकाए। जवाब में विंटेज वारियर्स की टीम निर्धारित ओवर में 5 विकेट पर 129 रन ही बना सकी।
प्रवीण प्रकाश ने 24, मोहित पाठक ने नाबाद 39 व अमित पाठक ने 20 रन जोड़े लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। करियर से अजय द्विवेदी को 2 जबकि कलीम व पुनीत वाधवानी ने 1-1 विकेट चटकाए। मैन ऑफ द मैच करियर के पुनीत वाधवानी चुने गए।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
