लखनऊ। अंकित सिंह (4 विकेट) की गेंदबाजी के बाद 10 रन से शतक से चूके यशवर्द्धन (90) की उम्दा पारी से क्रिकेट अकादमी ऑफ पठान (सीएपी) ने आदर्श भारतीय विद्यालय अंडर-19 इंटर अकादमी मैत्री क्रिकेट सीरीज का खिताब जीत लिया।
आरआर क्रिकेट स्टेडियम पर हुए फाइनल में सीएपी ने टीएस अकादमी को दो विकेट से हराया। टीएस अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.2 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 245 रन बनाए।
सलामी बल्लेबाज अक्षत पटेल (73) व कृष्णा साहू (53) के अर्धशतक के अलावा मोहित सिंह ने 29 व तौसीफ ने 28 रन जोड़े। सीएपी से अंकित सिंह ने चार जबकि पवन सिंह, नितिश चौधरी व शिखर चतुर्वेदी ने दो-दो विकेट चटकाए।

जवाब में सीएपी ने 39.4 ओवर में 8 विकेट पर 248 रन बनाकर मैच जीत लिया। यशवर्द्धन ने 93 गेंदों पर 11 चौके व 1 छक्के से 90 रन की उम्दा पारी खेली। जीत में दिव्यांश सिंह, अतुल सिंह व सुहैल अख्तर ने 34-34 रन का योगदान किया। टीएस अकादमी से विनय यादव को तीन विकेट मिले।
विशेष पुरस्कारों में प्लेयर ऑफ द सीरीज अंकित (सीएपी), सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज अनिल यादव (काल्विन अकादमी) व सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज विनय यादव (टीएस अकादमी) चुने गए। समापन समारोह में मुख्य अतिथि विशाल मेहता (निदेशक आदर्श भारतीय विद्यालय) चुने गए।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
