Friday - 5 January 2024 - 3:31 PM

क्या अब भी लखनऊ कैंट सीट से रीता बहुगुणा जोशी के बेटे को टिकट दे सकती है सपा?

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। जानकारी मिल रही है कि यूपी चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगने वाला है क्योंकि बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी साइकिल की सवारी करने का मन बना लिया है।

जानकारी मिल रही है कि समाजवादी पार्टी मयंक जोशी को पार्टी में शामिल करने के साथ-साथ लखनऊ कैंट विधानसभा चुनाव सीट पर उतारा भी सकती है।

हालांकि लखनऊ की सभी सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है लेकिन माना जा रहा है कि सपा इसमें बदलाव कर सकती है और लखनऊ कैंट से मयंक जोशी के नाम पर मोहर लगा सकती है। इसको लेकर अभी कोई ठोस जानकारी नहीं है लेकिन इसमें बदलाव की उम्मीद है और मयंक जोशी के लिए जगह बनाने की संभावना है। भाजपा ने लखनऊ कैंट सीट से राज्य के कानून मंत्री बृजेश पाठक को इस सीट से उतारा है जबकि सपा ने लखनऊ कैंट से राजू गांधी को पार्टी ने टिकट दिया है।

इससे पहले सपा के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने इसी तरह का दावा किया था । उनके अनुसार रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक समाजवादी पार्टी के लखनऊ के महत्वपूर्ण नेताओं की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं।

इस सीट पर मयंक के आलावा अपर्णा यादव समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं की नजर थी । अब यह देखना भी अब अहम हो गया है कि सपा में अगर मयंक शामिल होते हैं तो क्या उन्हें यहां से अखिलेश यादव टिकट देते हैं या नहीं।

बता दे कि इससे पहले लखनऊ कैंट से अपने पुत्र मयंक जोशी के लिए विधानसभा टिकट के लिए सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने अब अपना ट्रम्प कार्ड चल दिया था।

रीता बहुगुणा जोशी ने बीजेपी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा को लिखे पत्र में कहा था कि अगर पार्टी ने यही नियम बना दिया है कि एक परिवार से एक ही व्यक्ति चुनाव लड़ेगा तो आप मेरे बेटे को विधानसभा टिकट दे दीजिये, मैं संसद से इस्तीफ़ा दे दूंगी।

रीता बहुगुणा जोशी ने बीजेपी अध्यक्ष को भेजे पत्र में कहा था कि उनका बेटा मयंक साल 2009 से लगातार कैंट क्षेत्र में काम कर रहा है। उन्होंने पार्टी से टिकट का आवेदन किया था।

अगर पार्टी इस वजह से टिकट देने में दिक्कत महसूस कर रही है कि एक परिवार से एक ही व्यक्ति को टिकट दिया जाए तो मैं संसद की सदस्यता से इस्तीफ़ा देने को तैयार हूँ। उन्होंने कहा था कि वह पार्टी में बनी रहेंगी और अपने लिए टिकट नहीं मांगेंगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com