जुबिली स्पेशल डेस्क
टी-20 विश्व कप अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। सेमीफाइनल की तस्वीर पूरी तरह से साफ हो गई है। भारतीय टीम पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मुकाबला करेंगी जबकि पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल में उतरेंगी।
चारों टीमों ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार क्रिकेट खेली है। हालांकि भारत को सिर्फ एक बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा जबकि पाकिस्तान की टीम किसी तरह से सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही क्योंकि उसे लगातार दो मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा। कल पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की टक्कर पाकिस्तान से होगी जबकि दूसरे सेमीफाइनल यानी दस नवम्बर को भारत की टक्कर इंग्लैंड से होगी। भारतीय टीम ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
हालांकि सेमी फाइनल से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर आई है। दरअसल भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए है।

ऐसे में उनके खेलने को लेकर अभी संस्पेंस बना हुआ है। बीसीसीआई से मिली जानाकारी के अनुसार अभ्यास करते हुए रोहित की कलाई में चोट लगी थी। हालांकि ऑस्ट्रेलिया से मिली ताजा जानकारी के अनुसार कि उन्होंने अभ्यास करना जारी रखा है।
कप्तान रोहित शर्मा की चोट कितनी गंभीर है, इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। बताया जा रहा है कि जब वो नेट पर बैटिंग कर रहे थे तभी एस रघु से थ्रोडाउन ले रहे थे, जब एक छोटी गेंद उनके दाहिने हाथ में लगी और वह तुरंत दर्द से कराहने लगे, जिसके बाद उन्होंने कुछ देर के लिए अभ्यास करना छोड़ दिया। हालांकि सेमीफाइनल में एक दिन का वक्त है और ऐसे में वो पूरी तरह से फिट हो सकते हैं।
सेमीफाइनल का पूरा शेड्यूल
- न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान- 9 नवंबर, सिडनी (दोपहर 1.30 बजे)
- भारत बनाम इंग्लैंड- 10 नवंबर, एडिलेड (दोपहर 1.30 बजे)
भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर-12 स्टेज के आखिरी मुकाबले में भारत ने जिम्बाब्वे को पराजित किया है जबकि भारत के साथ पाकिस्तान ने इस ग्रुप से सेमी फाइनल में जगह बना ली है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
