जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ।क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ अण्डर-14 की चयन प्रक्रिया शुरू हो गई है । यह चयन ट्रायल सेठ आनंद राम जयपुरिया स्कूल के मैदान पर हो रही है । जिन खिलाड़ियों नेएसोसिएशन के आफिस में फॉर्म भरकर चेस्ट नम्बर प्राप्त कर लिया है, वही खिलाड़ी इसमें भाग ले सकते हैं।

क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ ने ट्रायल के संयोजकके तौर पर पीयूष पाण्डेय को नियुक्त किया है। खिलाडियो को सूचित किया जाता है कि दिप्तेश सचान सहायक कोऑर्डिनिटर को प्रात: 07: 00 बजे को सम्पर्क कर सकते है। चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों को अपने चेस्ट नम्बर के अनुसार ही मैदान पर आना होगा, जो कि डेट नीचें लिखी हैं |

- चेस्ट सं. 2600 से 2790 तक 7 अक्टूबर 2023
- चेस्ट सं. 2791 से 2970 तक 8 अक्टूबर 2023
- चेस्ट सं.2971 से अन्त तक 9 अक्टूबर 2023
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
