लखनऊ। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ (CAL) की आमसभा और चुनाव की तारीख तय कर दी गई है। यह बैठक 26 जुलाई 2025 (शुक्रवार) को सायं 3:00 बजे डॉ. अखिलेश दास सभागार, बीबीडी स्टेडियम, बीबीडी यूनिवर्सिटी, अयोध्या रोड, लखनऊ में आयोजित की जाएगी।
CAL की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस आमसभा में कार्यकारिणी के सभी सदस्य, क्लबों के अध्यक्ष/सचिव, तथा एकेडमी प्रतिनिधि, जिन्होंने समय पर नामांकन दाखिल किया है, उन्हें आमंत्रित किया गया है।
एसोसिएशन ने सभी आमंत्रित सदस्यों से अपील की है कि वे निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होकर चुनाव प्रक्रिया में भाग लें।
बैठक को लेकर सुरक्षा, पारदर्शिता और निष्पक्षता को लेकर भी विशेष तैयारियाँ की जा रही हैं। हालांकि, चुनाव प्रक्रिया को लेकर कुछ सवाल पहले ही उठ चुके हैं, लेकिन CAL ने अब तक किसी आपत्ति पर आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।