Wednesday - 10 January 2024 - 5:01 AM

उत्तर प्रदेश में 21 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद, पीलीभीत में 115 लोगों पर FIR

न्‍यूज डेस्‍क

नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ उत्‍तर प्रदेश के कई जिलों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है, इसी वजह से पूरे प्रदेश में धारा 144 लगा दी गई है। साथ ही बिना किसी परमिशन के रैली, प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं है। यूपी के 21 जिलों में अभी भी इंटरनेट की सुविधा पर रोक लगाई गई है और पुलिस-प्रशासन की तरफ से सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है।

इस बीच यूपी पुलिस ने पीलीभीत में बड़ा एक्शन लिया है। यहां पर कुल 115 लोगों पर केस दर्ज किया गया है, जिसमें कुल 27 नामजद हैं। बता दें कि पीलीभीत की बीसलपुर तहसील में CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ था, यहां बिना परमिशन के जनसभा का करने का आरोप है। यूपी पुलिस ने एक्शन लेते हुए कुल 8 लोगों को हिरासत में लिया है और जेल भेज दिया है।

बता दें कि लखनऊ में हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद पूरे प्रदेश में हिंसक आंदोलन लगा। इसके बाद यूपी पुलिस के द्वारा प्रदर्शनकारियों पर एक्शन लिया जा रहा है। पुलिस ने अभी तक पूरे प्रदेश में 879 लोगों को गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है, जबकि हजारों पर मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में CAA के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन के कारण अभी तक दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई है।

यूपी पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 282 पुलिस अधिकारी प्रदर्शन के दौरान घायल हुए हैं। 57 पुलिसकर्मियों को भी गोली लगी है जो प्रदर्शनकारियों की ओर से चलाई गई है। अभी तक की कार्रवाई में 405 रिवॉल्वर और कट्टे बरामद किए गए हैं।

पुलिस के मुताबिक, विरोध प्रदर्शनों के दौरान 11 दिनों के भीतर 15 लोगों की मौत हो चुकी है और 705 गिरफ्तारियां हुई हैं। 4500 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

आईजी (कानून व्यवस्था) प्रवीण कुमार ने कहा, “पूरे प्रदेश में 10 दिसंबर से लेकर अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। हिंसक प्रदर्शनों में 705 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस हिंसाग्रस्त इलाकों में गश्त कर लोगों से शांति की अपील कर रही है।”

मोबाइल ऑपरेटरों को गृह मंत्रालय की ओर से आदेश भेजे गए हैं। लखनऊ, सहारनपुर, मेरठ, शामली, मुजफरनगर, गाजियाबाद, बरेली, मऊ, संभल, आजमगढ़, आगरा, कानपुर, उन्नाव, मुरादाबाद, प्रयागराज शामिल हैं। अन्य जिलों में भी इंटरनेट सेवाओं को बंद रखने का फैसला वहां के डीएम पर छोड़ा गया है। स्थितियों के अनुरूप वे इंटरनेट सेवाओं को प्रतिबंधित कर सकते हैं।

वहीं, लखनऊ की एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि 250 लोगों को वीडियो फुटेज और फोटो के आधार पर चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल बाकी प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. प्रशासन इन आरोपियों पर रासुका और संपत्ति कुर्क की कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। उधर, गोरखपुर में भी प्रदर्शन करने वालों के पुलिस ने स्केच जारी किए हैं।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com